जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वीवीआईपी डियूटी में लगे अधि0/कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।10 मार्च को प्रस्तावित मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के जनपद आगमन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शुभ्रान्त कुमार शुक्ल जिलाधिकारी चित्रकूट एवं अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा शैलेन्द्र कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी की उपस्थिति में VVIP डियूटी हेतु आये पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी । ब्रीफिंग कार्यक्रम में VVIP डियूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि सभी अपनी डियूटी सतर्कता से करेंगें तथा सभी अपनी-अपनी डियूटी पोईंट पर समय से पहुंचेगें । इसके साथ-साथ यह भी बताया गया कि डियूटी से कोई अधिकारी/कर्मचारी गैर-हाजिर नहीं होगा । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जनपद चित्रकूट के पुलिस बल के अतिरिक्त बाह्य जनपदों से कुल 01 अपर पुलिस अधीक्षक, 08 क्षेत्राधिकारी, 09 प्रभारी निरीक्षक, 03 चौकी प्रभारी, 22 निरीक्षक, 116 उ0नि0, 01 निरी0 11 महिला उ0नि0, 450 आरक्षी, 95 महिला आरक्षी, 01 निरी0 06 उ0नि0 टी0पी0, 24 आरक्षी टी0पी0 की डियूटी लगायी गयी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट