उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट में जोन के सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की गोष्ठी का आयोजन किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से टोली नायक रमा शंकर पटेल एवं वाराणसी जोन प्रभारी प्रशेन सिंह तथा मुरादाबाद जोन प्रभारी डीपी सिंह की टोली ने उप जोन चित्रकूट के चारों जिलों चित्रकूट ,प्रयागराज, कौशांबी एवं बांदा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। सभी टोली के आगंतुक अतिथियों का स्वागत गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट के व्यवस्थापक डॉक्टर राम नारायण त्रिपाठी ने किया। चित्रकूट उप जोन प्रभारी राममिलन पाठक ने योजना का संक्षिप्त परिचय दिया तथा कार्यक्रम के मुख्य टोली नायक रमाशंकर ने घर घर गंगा हर हर गंगा आपके द्वार हरिद्वार की गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की अद्भुत योजना का परिचय दिया। उन्होंने कहा पूज्य गुरुदेव के विचारों को घर घर तक पहुंचा दें। उन्होंने चार वर्णों की सामयिक सरल व्याख्या की । शांतिकुंज से पधारे डीपी सिंह जी ने कहा कि जो हमें सौभाग्य मिला है उसको व्यर्थ में न गवाएं गुरु जी के अंग अवयव बनकर भगवान के काम में भागीदारी करें । घर-घर में गंगा जली स्थापना कैसे की जाएगी इसको सिखाया गया। श्रद्धेया दीदी शैलबाला पंड्या एवं श्रद्धेय डॉ प्रणव पंड्या जीके इस अभिनव प्रयास की सभी ने सराहना की। इस करोना की महामारी में जहां आस्थावान व्यक्ति भी हरिद्वार कुंभ स्नान के लिए नहीं जा पा रहा है, ऐसे में कुंभ के गंगाजल को घर घर पहुंचाने के लिए गायत्री परिवार का प्रयास अभिनंदनीय है। शांतिकुंज हरिद्वार ने 50लाख घरों में गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था पूरे देश में की है ।कई टोलिया गंगाजल लेकर प्रवास पर चल रही हैं और वहां स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर कैसे गंगाजल स्थापित करना है, प्रशिक्षणदे रही हैं । इसके पीछे धारणा यह भी है कि कैसे लोगों को संगठित कर धर्म तंत्र के माध्यम से परिवार, समाज और राष्ट्र का समग्र निर्माण एवं विकास किया जा सके, एक अच्छे नेक इंसान बनाए जा सके, सारे भेदभाव दुनिया से मिटाए जा सके। 2026 जो वंदनीय माता जी की जन्म शताब्दी है तथा यह वर्ष गायत्री शांतिकुंज स्थापना के स्वर्ण जयंती का वर्ष है , उस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए 50लाख लोगों तक नए सिरे से पहुंचना भी है ।इसके लिए वृहद कार्ययोजना पर चर्चा हुई। शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉक्टर रामनारायण त्रिपाठी ने गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट के द्वारा अभी तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी। गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट अनेक रचनात्मक कार्यों के माध्यम से अपने 30 किलोमीटर के रेंज में धर्म तंत्र से लोक शिक्षण का मार्गदर्शन कर रहा है। उपजोन प्रभारी राममिलन पाठक एवं पुरुषोत्तम दुबे ने अपने विचार व्यक्त किए ।चित्रकूट जिला समन्वयक भवानीदीन यादव एवं चारों जनपद के जिला समन्वयक तथा स्थानीय महत्वपूर्ण कार्यकर्ता, चारों जनपद से आए हुए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे ने दीप प्रज्वलन किया तथा गुरुदेव से जुड़े हुए अपने अनुभव बताए आपने कहा हमारे पिताजी गुरुदेव से जुड़े हुए हैं और हम लोग बचपन से ही गुरुदेव के विचारों से प्रभावित हैं धर्म संस्कृति के लिए मानवता के लिए सनातन धर्म के रक्षा के लिए गुरुदेव ने जो कार्य किया है वह अभिनंदनीय है, स्मरणीय है। डॉक्टर राम नारायण त्रिपाठी ने बताया की कल शांतिकुंज टोली के साथ महत्वपूर्ण घरों में देवस्थापना के साथ गंगा जली की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहला चरण 11 गांव हर शक्तिपीठ में चुनना है और हर गांव में 24 घरों में देव स्थापना दीपक के माध्यम से करना है उस गांव को समर्थ बनाने की जिम्मेदारी गायत्री परिवार के कार्यकर्ता की होगी। अगला चरण 26 मई को सामूहिक रूप से हर घर में ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ का आयोजन होगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.