उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।10 मार्च..चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में उप प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में व्यवसायिक शिक्षा का नया स्वरूप संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के महत्व को समझाया और अधिकाधिक छात्र छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया प्रधानाचार्य ने कहा कि देश में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है सरकारी नौकरी कम होती जा रही हैं ऐसी दशा में सरकार व्यवसाइक शिक्षा को बढ़ावा दे रही है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक व्यवसायिक शिक्षा को अनिवार्य करने जा रही है जो 2022 -23 से प्रत्येक छात्र छात्राओं को पढ़ना होगा उन्होंने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा ही अब बेरोजगारी से युवाओं को बचाएगी , मुख्यअनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी ने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा छात्र-छात्राओं को हुनरमंद तो बनाती ही है साथ ही उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाती है ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा पढ़कर स्वरोजगार की ओर बढ़ना चाहिए अर्थशास्त्र प्रवक्ता ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकार ने 1989 से व्यवसायिक शिक्षा का संचालन किया है जिसमें विभिन्न ट्रेडों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है अब तक हजारों छात्र-छात्राएं व्यवसाय शिक्षा पढ़कर सरकारी नौकरी में हैं ,बहुत से छात्र अपना स्वरोजगार कर जीवन यापन कर रहे हैं , प्रवक्ता वीपी निर्मल ने कहा कि अभी तक व्यवसायिक शिक्षा में कुछ कमियां रह गई हैं जिन्हें अब मोदी सरकार नई शिक्षा नीति 2020 में प्रावधान करके उन कमियों को दूर करने का निर्णय लिया है उम्मीद है अब व्यवसायिक शिक्षा कारगर ढंग से संचालित होगी और इसका लाभ छात्र छात्राओं को मिलेगा, शिक्षक लालमन ने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएगी इसीलिए मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति में व्यवसायिक शिक्षा अनिवार्य कर रही है उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र में काला और कौशल होना चाहिए तभी वह भविष्य में आत्म निर्भर बन सकता है , गोष्ठी में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रामबचन सिंह धर्मेंद्र सिंह पंडित अवधेश कुमार तिवारी शक्ति प्रताप सिंह सेंगर, व्यावसायिक प्रवक्ता सतीश कुमार रैकवार, कला प्रवक्ता विनय कुमार साहू, रामशरण पवन कुमार व समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ,गोष्ठी का संचालन व्यवसायिक प्रवक्ता शंकर प्रसाद यादव ने किया और सभी शिक्षक बंधुओं का आभार जताया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.