मुख्यमंत्री ने ₹ 141.64 करोड़ की लागत से निर्मित रसिन बांध परियोजना का लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: 10 मार्च मुख्यमंत्री ने रसिन बांध में विधिवत् पूजन अर्चन कर बाॅंध पर सेल्फी लेते हुए तहसील कर्वी जनपद चित्रकूट के अंतर्गत बागैन एवं मंदाकिनी नदी के मध्य असिंचित क्षेत्र को सिंचित किये जाने के लिए वर्ष 2003 में वाण गंगा नदी पर 17 ग्रामों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रू0 141.64 करोड़ की लागत से निर्मित रसिन बांध परियोजना का व कार्यक्रम स्थल से रू0 5046.50 लाख की लागत से कृषकों को सिंचाई हेतु बाधा रहित अनवरत जलापूर्ति कराने के लिए चिल्लीमल आधुनिकीकरण पम्प नहर परियोजना का लोकार्पण किया।

तदोपरान्त मुख्यमंत्री जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह धरती अध्यात्म और वीरों की धरती है कहा कि ‘‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरियसी‘‘ अर्थात् जननी एवं जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान है। मैं आप सबको कल पड़ने वाली महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅं भगवान श्रीराम की तप व साधना से विख्यात चित्रकूट की धरती को प्रणाम करता हूॅं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कारण बुन्देलखण्ड की धरती स्वर्गतुल्य हो गयी है । हम आभारी हैं प्रधानमंत्री जी के जो बुन्देलखण्ड की धरती को स्वर्गतुल्य बनाया बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य पूरा होते ही दिल्ली की दूरी मात्र पाॅंच या छः घंटे में होगी। उन्होंने कहा कि भारत 1947 में आजाद हुआ लेकिन बुन्देलखण्ड के पक्ष में सूखा,पलायन,अन्ना प्रथा,पेयजल समस्या, बेरोजगारी, कब्जा, वन सम्पदा का दोहन हुआ है। पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा परियोजना पर पर्याप्त धन उपलब्ध न कराये जाने के कारण विगत 13 वर्षों से अधूरी पड़ी परियोजना पूर्ण नहीं हुई जिससे कृषकों को कोई लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तो प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को खुशहाल एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अधूरी पड़ी परियोजना पर धन की उपलब्धता कराकर अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 2290 हेक्टेयर भूमि पर नवीन सिंचन क्षेत्र लाभान्वित होगा कहा कि रसिन बांध परियोजना से 17 ग्रामों के कुल 3635 कृषक बन्धु लाभान्वित होंगे जिसमें किसानों की रबी एवं खरीफ दोनों फसलों को उत्पादन हो सकेगा और इस क्षेत्र के खाद्यान्न उत्पादन से कृषकों की आमदनी दो-गुनी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि डिफेंस कारीडोर के निर्माण से जिले की बेरोजगारी दूर होगी । हैण्डपम्प विभाग को जलशक्ति विभाग बनाया गया है जिसमें हर घर को शुद्ध पेयजल के लिए हर घर नल हर खेत को पानी के लिए व्यवस्था की जा रही है। कहा कि यहां से पूर्व जालौन,ललितपुर,महोबा व झांसी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। 26 सौ करोड़ की लागत से अर्जुन सहायक परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर दो माह के अन्दर शुरू कराया जायेगा जिससे लगभग पाॅंच लाख की आबादी शुद्ध पेयजल से लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि रसिन व चिल्लीमल परियोजना से लगभग पाॅंच हजार हेक्टेयर से ऊपर भूमि सोना उगलने का कार्य करेगी। उन्होेंने किसानों से कहा कि आधुनिक तकनीकी से खेती करें । कहा कि वर्ष 1970 से पहले की परियोजनाओं पर कार्य नहीं हुआ था जिसे भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने पूरा किया है यह सरकार बुन्देलखण्ड का पैसा बुन्देलखण्ड में ही लगायेगी अब किसी का शोषण नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड चित्रकूट के वाल्मीकि आश्रम में मुझे जाने का सौभाग्य मिला जिस धरती ने संकटकाल में भगवान श्रीराम का साथ दिया हो वह धरती प्यासी रह जाय इसके लिए प्रधानमंत्री ने बुन्देलखण्ड को हर घर नल योजना से जोड़कर शुद्ध पेयजल पहुॅंचाने का कार्य किया जा रहा है। चित्रकूट में एयरपोर्ट तैयार हो रहा है जिससे चित्रकूट का वृहद विकास होगा। चित्रकूट में पर्यटन के क्षेत्र में काफी कार्य किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है 1970 के दशक से बनी परियोजनाओं पर कोई कार्य नहीं किया गया। विकास कार्य ठप हो गये थे। हमारी सरकार बनते ही परियोजनाओं को पूर्ण कर किसानों को लाभ दिया जा रहा है किसान भाई पिछली सरकारों को इस परियोजनाओं का आईना दिखायें। कहा कि स्मार्ट फोन से फोटो लेकर लोगों को दिखायें जो किसानों को गुमराह कर रहे हैं। भोले-भाले किसानों के कंधो पर हाथ रखकर किसानों के आन्दोलन को बढ़ा रहे हैं। किसानों को एम.एस.पी. से लाभ हुआ है। उनके उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। मण्डी समिति के कानून पर भी किसानों को लाभ मिल रहा है जहां उनके उपज का अधिक लाभ मिले वहां पर अपनी उपज को बेचें सरकार आपके विकास के लिए कटिबद्ध है यह जो योजनाएं लागू हो रही है उससे आपको लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास आवास नहीं हैं उन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिये जायें। कोल बन्धुओं को आवास योजना से जोड़ा जाय। जो भी प्रवासी मजदूर हैं उन्हें दो लाख का जीवन बीमा व पाॅंच लाख का स्वास्थ्य व सुरक्षा बीमा, सभी पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। अन्ना प्रथा पर कहा कि हर न्याय पंचायत स्तर पर बड़ी गौशालाओं का निर्माण कराया जायेगा जिससे किसानों की फसलों का उत्पादन बढ़ेगा जो किसान भाई चार गाय पालेगा तो उसे 3600 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उचित दर विक्रेता की दुकानों, पुष्टाहार वितरण,विद्युत बिल जमा करने आदि योजनाओं से जोड़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभ देकर नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वावलम्बन पर कार्य किया जा रहा है। अभ्युदय योजना से नवजवानों को आंनलाइन कोचिंग के माध्यम से भी लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान प्रगति पर है अधिकारियों से कहा कि कोरोना के टीकाकरण का कार्य भारत सरकार की गाइड लाइन एवं क्रम के अनुरूप कराया जाय। कोरोना समाप्त नहीं हुआ है 60 वर्ष के ऊपर व जो गंभीर बीमार है उन्हें निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है आपलोग इसका लाभ लें। एक टीका लगने के बाद 28 दिन के बाद दूसरा टीका अवश्य लगवायें। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी यह अपनाएं।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी ने रसिन बाॅंध में निर्मित पार्क पर स्थापित शिव मंदिर पर जाकर विधिवत पूजन अर्चन किया।
मंत्री जलशक्ति विभाग सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार डा0 महेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जालौन,ललितपुर,झांसी,महोबा, चित्रकूट में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। बुन्देलखण्ड हमारी प्राथमिकता में है इसका सर्वांगीण विकास होना चाहिए। मैं सौभाग्यशाली हूॅं जो मुझे इस सरकार में कार्य करने का मौका मिला आज उत्तर प्रदेश का चतुर्दिक विकास हो रहा है प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा बुन्देलखण्ड के हर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल पहुॅंचाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई कराकर टेल तक पानी पहुॅंचाने का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही पाइप पेयजल योजना का भी कार्य किया जा रहा है।
सदस्य विधान परिषद,प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की इच्छा है कि गांव खुशहाल हो,दलित वंचित खुशहाल हो उन्होंने कोरोना जैसी महामारी की चुनौती को संघर्ष करके जीता है। एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा दिया है आत्मनिर्भर देश व प्रदेश बने इस संदेश को भी गाॅंव-गाॅंव तक पहुॅंचाया जा रहा है । गाॅंव में दूध मिले,गाॅंव का सामान बाहर बिके महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांवर यात्रा में पहले डीजे बाजा पर रोक लगती थी लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी ने इसे लागू करके हेलीकाप्टर से फूलों से वर्षा की जाती है। मिशन शक्ति लागू होने से महिलाओं की सुरक्षा हुई है उन्होंने अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्य किया है जो अपराधी पंजाब की शरण ले रहे हैं। बुन्देलखण्ड के विकास व खुशहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कार्य कर रही है। आपने सपा व बसपा की सरकार भी देखा है जिसमें एक परिवार पूरे समाज को लूटा है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चार साल के अंदर कोई भी व्यक्ति आरोप नहीं लगा सकता। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का रतननाथ भगवान एवं चन्देल राजवंश की राजधानी रसिन में स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूॅं कहा कि यह रसिन बाॅंध की परियोजना वर्ष 2002 में इसकी नींव रखी गई थी लेकिन तमाम सरकारें आयी कार्य नहीं हुआ। हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही इस बांध का कार्य शुरू हुआ जिसका आज लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस परियोजना से मेरे क्षेत्र की जनता को काफी लाभ हुआ है मैं प्रदेश सरकार की भूरि-भूरि प्रसंशा करता हूॅं।
सांसद बांदा-चित्रकूट श आर0के0सिंह पटेल ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि आज भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में भगवान श्री कमतानाथ ही पवित्र भूमि के इस रसिन ग्राम में मुख्यमंत्री द्वारा इस रसिन बांध व चिल्लीमल पम्प कैनाल का लोकार्पण किया गया। मैं मुख्यमंत्री का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत करता हूॅं कहा कि यही नहीं मा0 प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ने पूरे बुन्देलखण्ड की धरती को हर घर पर पानी देने का कार्य किया जा रहा है जो देश व प्रदेश के पहली बार इतिहास में हुआ है। हमारी सरकार ने इस बुन्देलखण्ड के लिए बहुत बड़ी सौगात दिया है मैं सभी मा0 मंत्रीगण व प्रदेश अध्यक्ष को हार्दिक बधाई देता हूॅं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री नागरिक उड्डयन राजनैतिक पेंशन,अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार / जनपद प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी जी‘, राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग उ0प्र0 बल्देव सिंह औलख, मा0 विधायक मानिकपुर आनन्द शुक्ला, गोसेवा आयोग के सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ भोले सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा विशेष सचिव मुख्यमंत्री विशाख जी, पुलिस महानिरीक्षक बाॅंदा के0 सत्य नारायण, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी0पी0सिंह, अधिशाषी अभियंता सिंचाई बी0बी0सिंह, आशुतोष कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व भारी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रही।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट