थाना रैपुरा पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के कुशल निर्देशन में सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा तथा उनकी टीम द्वारा अतुल उर्फ शारदा निवासी कपूरी थाना रैपुरा की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 07 मार्च 2021 को थाना रैपुरा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कपूरी के बाहर करीब 500 मीटर दूर गांव के रास्ते पर शारदा प्रसाद उर्फ अतुल उर्फ भुरैया पुत्र सत्यनाराण निवासी कपूरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट का शव रस्सी से गला घोटकर हत्या कर मृतक की मोटरसाइकिल फेंककर हत्यारे फरार हो गये थे । फेके गये शव के कुछ दूर अरहर के खेत में संदिग्ध मोटरसाइकिल UP96 J 7164 पायी गयी थी । उक्त हत्या की घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी रानू उर्फ रागिनी की तहरीर पर थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 17/2021 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा को घटना के सफल अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे । दौरान विवेचना संदिग्ध मोटरसाइकिल के स्वामी का नाम पता ट्रेश किया गया । वाहन स्वामी का नाम कन्हैयालाल पुत्र चुनकावन निवासी नांदी तौरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट पाया गया तथा फेके गये मृतक के शव के पास ही कुछ दूरी पर देवेन्द्र कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी नांदी तौरा थाना पहाड़ी का आधार कार्ड एवं एसबीआई का एटीएम कार्ड पाया गया । विवेचना से देवेन्द्र कुमार मृतक के बहनोई का भांजा लगता था । इसके द्वारा करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम नांदी के हिस्ट्रीशीटर अखिलेश कुमार की हत्या की थी । उस समय करीब 02 महीने गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपकर मृतक शारदा के घर में रहा था तथा मृतक की पत्नी में दिलचस्पी लेने लगा था । इसके बाद करीब 01 वर्ष जेल में रहा । करीब 03 माह पूर्व जमानत पर जेल से छूटा था । छूटने के बाद पुनः मृतक की पत्नी से बातचीत करने लगा । इसी दौरान मृतक की पत्नी रानू उर्फ रागिनी ने पति के शराब पीने एवं खेत बेचेने व मारपीट करने तथा रिश्ते के भांजे के साथ रहने के लिए पति को मारने की योजना बनायी गयी । योजना के मुताबिक देवेन्द्र कुमार उर्फ शानू ने अपने गांव के मोटरसाइकिल स्वामी कन्हैयालाल को पैसे का लालच देकर अपनी योजना में सम्मिलित कर लिया । करीब 7 दिन पहले उक्त लोग ग्राम कपूरी मृतक के घर आये थे उसी दौरान देवेंद्र कुमार ने मृतक की पत्नी को एक मोबाइल कीपैड दे दिया था उसी से योजना के मुताबिक बात कर उक्त दोनों लोग रात्रि 10:00 बजे करीब घर में आए, तीनों ने मिलकर मथनी की प्लास्टिक रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को कर्वी इलाहाबाद मुख्य सड़क पर फेंकने के लिए जा रहे थे कि आगे ग्रामीण दिखाई दिए उन्हें देखकर शव एवं मोटरसाइकिल फेंक कर भाग गए थे अन्य साक्ष्य अभियुक्त गणों द्वारा आपस में बातचीत का सीडीआर , लोकेशन भी घटना के संबंध में लिया गया, उक्त संकलित साक्ष्य के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया है जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट