उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर ।गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी एवं राजस्व वसूली में लगे अभियन्ताओं को वी0सी0/समीक्षाओं में उलझाये हुए है। उच्च प्रबन्धन ,पावर कारपोरेशन के कुप्रबन्धन की सजा भुगत रहे हैं अभियन्ता एवं बिजली उपभोक्ता : उपभोक्ता हित के विरूद्ध कार्य करने वाले तथा सरकार व विभाग की छवि खराब करने वाले ऊर्जा निगम प्रबन्धन पर की जाये ठोस कार्यवाही बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार द्वारा घोषित 01 मार्च से लागू एकमुश्त समाधान योजना को सफल बनाने में संकल्पित अभियन्ताओं की तकनीकी एवं व्यवहारिक दिक्कतों को दूर न करने वाले, यथाआवश्यक संसाधन मुहैया न करवा पाने वाले, उपभोक्ता हितों के विरूद्ध कार्य करने वाले तथा सरकार व विभाग की छवि खराब करने वाले पावर कारपोरेशन के उच्च प्रबन्धन पर ठोस कार्यवाही करने की मांग की है। प्रदेश भर में विद्युत अभियन्ताओं की आज सम्पन्न बैठकों में यह मांग की गयी।
विद्युत अभियन्ता संघ के अध्यक्ष इं0 वी0पी0 सिंह एवं महासचिव इं0 प्रभात सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित में 01 मार्च से 15 मार्च तक के लिए ओ0टी0एस0 योजना घोषित की गयी है परन्तु 09 दिन पश्चात् भी सम्बन्धित एमपावर पोर्टल कार्य नहीं कर रहा है उसमें योजना के तमाम तकनीकी आकड़ों को दर्ज करने की व्यवस्था नहीं की गयी है जिससे उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन कराने एवं बिल भुगतान में अत्यन्त कठिनाई हो रही है। अधिकतर समय तक सर्वर डाउन रहता है जबकि अभियन्ताओं द्वारा प्रेरित किये गये उपभोक्ता काफी समय तक लाइन में लगे रहने के पश्चात् विभाग को कोसते हुए वापस चले जा रहे हैं। इन तमाम अव्यवस्थाओं की ओर प्रबन्धन आंख मूंदे हुए है एवं वी0सी0/समीक्षाओं में एकतरफा निर्देश देकर अभियन्ताओं को मात्र प्रताड़ित कर अपने दायित्वों की इतिश्री कर रहा है। इससे स्पष्ट है कि उपभोक्ता हित में सरकार द्वारा घोषित की गयी ओ0टी0एस0 योजना को सफल बनाने में ऊर्जा निगम के उच्च प्रबन्धन की कोई रूचि एवं प्राथमिकता नहीं है। जबकि कालान्तर में प्रबन्धन द्वारा अपनी विफलता का ठीकरा अभियन्ताओं पर फोड़ते हुए अभियन्ताओं को दण्डित किये जाने का अभियान शुरू कर दिया जायेगा। इसी प्रकार गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी एवं राजस्व वसूली में लगे अभियन्ताओं को ऊर्जा निगम प्रबन्धन वी0सी0/समीक्षाओं/स्पष्टीकरणों/प्रतिवेदनों/दण्डात्मक कार्यवाहियों में उलझाये हुए है जिससे अभियन्ताओं को धरातल पर कार्य करने हेतु समय नहीं मिल पा रहा है। प्रबन्धन द्वारा विभाग एवं विभागीय अभियन्ताओं की जनता में छवि खराब किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ऊर्जा निगमों का ऐसा कुप्रबन्धन पहले कभी नहीं देखा गया है। इन सब से आक्रोशित प्रदेश भर के विद्युत अभियन्ताओं ने बैठक कर विभाग एवं जनहित में वर्तमान प्रबन्धन पर ठोस कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उन्होंने आगे बताया कि ऊर्जा निगमों में एप/पोर्टल/आई0टी0 के नाम पर तथा ई0आर0पी0 के नाम पर बड़ा घोटाला किया जा रहा है। ई0आर0पी0 का जो सॉफ्टवेयर 30-40 करोड़ में मिल जाता है वही सॉफ्टवेयर पावर कारपोरेशन में लगभग 250 करोड़ में खरीदा गया है तथा इसके अतिरिक्त ट्रांसमिशन एवं उत्पादन निगम में अलग-अलग दरों पर सैकड़ों करोड़ रूपये में ये सॉफ्टवेयर खरीदे गये हैं। इस प्रकार ऊर्जा निगमों में ई0आर0पी0 के नाम पर बड़े घोटाले को जन्म दिया गया है। इस ई0आर0पी सॉफ्टवेयर के अतिरिक्त समानान्तर में भी तमाम एप/पोर्टल/सॉफ्टवेयर खरीदें गये हैं या प्रक्रियाधीन है जबकि ई0आर0पी0 आने के बाद इनका कोई उपयोग नहीं है। अतः एक ही कार्य के लिए दो बार धनराशि खर्च किया जाना कहां तक उचित है। ।
प्रदेश भर के आक्रोशित विद्युत अभियन्ताओं ने सरकार से अपील की कि ओ0टी0एस0 योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने में बाधक बन रहे एवं जनता में सरकार एवं विभाग की छवि खराब करने वाले प्रबन्धन पर तत्काल ठोस कार्यवाही की जाये जिससे जनता का सरकार एवं विभाग में विश्वास बना रहे एवं जनता को सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।अभियंता संघ की जौनपुर शाखा की मीटिंग में ईo विनोद कुमार गुप्ता, ईo रामानंद मिश्र, ईo नजम अहमद, ईo मनोज कुमार सिंह, ईo हरीश प्रजापति, ईo संजय कुमार गुप्ता, इo राहुल कुमार व अभियंता संघ जौनपुर के मंडल सचिव इo प्रभाकर सिंह, इo नीतीश कुमार एवं जनपद सचिव इo अमर सिंह पटेल ने प्रतिभाग किया।
You must be logged in to post a comment.