उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- भरतकूप कस्बे के ग्राम गोंडा से समाजसेवी कर्मठ लगनशील ग्राम प्रधान पद हेतु इस बार भी राजकरण पटेल मैदान में उतर चुके हैं जिससे कुछ ही दिनों में परिवर्तन देखने को मिलने लगा।यह प्रत्याशी बेहद हसमुख ईमानदार छवि एवम् बेहद कर्मठ प्रत्याशी राजकरण पटेल जो के सुख दुख में खड़े होकर उनका हाल चाल जानना यह फितरत है इनकी गरीब ,मजदूर, मजलूमों का बस एक ही नारा भाई राजकरण हमारा।जब इस बाबत राजकरण पटेल से पूछा गया की किस तरह गावों का विकास करेगे तो उन्होंने बताया कि मेरा सिर्फ़ एक ही लक्ष्य गरीब जनता जो आज तक सरकार के द्वारा चलाई गई तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाना है उन तक पहुंचाना ही मेरी प्राथमिकता होगी हमारी ग्राम पंचायत रह रही जनता की सेवा करना मेरी पूजा होगी।ग्राम गोंडा में रहने वाले प्रत्येक वर्गों को सम्मान एवं गोंडा के हर वर्गों का विकास जो अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह गए हैं उनको सुविधाओं का पूरा का पूरा लाभ देने के लिए दृढ़ संकल्पित होगा।मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य ग्राम पंचायत गोंडा को विकास सील नहीं गोंडा ग्राम पंचायत को विकसित करना यह मेरा लक्ष्य है गोंडा ग्राम पंचायत के प्रत्येक जनता को सरकारी उन सभी आवश्यक सुविधाएं देना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।मुझे गोंडा ग्राम पंचायत के सभी वर्गों के लोगों और बड़े बुजुर्गों ,छोटो का प्यार और आशीर्वाद बराबर मिल रहा है यही मेरे लिए बहुत बड़े गर्व की बात है उनका आशीर्वाद और प्यार ही मेरी सबसे बड़ी जीत होगी।
*जन-जन की यही पुकार
अबकी बार फिर राजकरण पटेल*
*वादा नहीं ,विकास करेंगे।*
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.