उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,11 मार्च 2021 लखनऊ कमिश्नरेट की साईबर क्राईम सेल ने दो ऐसे शातिर जालसाजो को गिरफ्तार कर 5 हजार से ज्यादा फर्जी सिम कार्ड और 33 मोबाईल फोन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है जो साइन डाटकाम पर भोले भाले बेरोजगार लोगो को नौकरी दिलाने का झासा देकर लाखो रूपए की धोखाधड़ी करते थे। साईबर क्राईम की टीम ने चिन्हट पुलिस की टीम के साथ मिल कर आलमबाग इलाके से न्याय विहार कालोनी गली नम्बर 12 भिटौली के रहने वाले 30 वर्षीय गोपाल मौर्या और सुन्दर नगर आलमबाग के रहने वाले 27 वर्षीय भरत शर्मा को गिरफ्तार कर फर्जी आईडी पर एक्टीवेट किए गए 5 हजार 28 सिम कार्ड विभन्न कम्पनियो के 34 मोबाईल फोन और दो बायोमेट्रिक डिवाईस बरामद किए है। फरवरी माह मे साईबर सेल मे दर्ज शिकायत दर्ज कराई गई थी कि शिकायतकर्ता के यूनियन बैंक के खाते से 10 हजार 799 रूपए फोनपे और माध्यम से आन लाईन ट्रान्सफर कर लिए गए। शिकायत के आधार पर की गई जॉच मे प्रकाश मे आए दो अपराधियो की गिरफ्तारी के बाद जालसाजो ने पुलिस को जो जानकारियां दी वो चौकाने वाली थी। गिरफ्तार किए गए जालसाजो ने पुलिस को बताया कि ये लोग गांव गांव मे जाकर कैनोपी लगा कर विभिन्न कम्पनियो के सिम एक्टीवेट करके सस्ते दामों मे बेचते थे और ग्राहको से सिम लेने से पहले उनकी आईडी लेकर आईडी का दुरूपयोग करते हुए ग्राहक की आईडी पर दो से पॉच सिम एक्टीवेट कर लिया करते थे ग्राहक की आईडी से एक्टीवेट एक सिम उसे देकर दूसरे एक्टीवेटेड सिम अपने पास ही रख लिया करते थे। जालसाजो के कुबूल नामे के अनुसार ग्राहको की आईडी पर एक्टीवेड किए गए सिम से एयरटेल बैंक बना कर किसी नम्बर से रेफरल कोड डाल कर विभिन्न वालेट जैसे फोनपे , गूगलपे, मोविक्विक जैसे वालेट व अन्य वालेट एक्टिव कर कैशबैक लेकर अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर लेते थे ग्राहको की आईडी से एक्टीवेट किए गए फर्जी सिमो को ये जालसाज फर्जी काल सेन्टरो को भी सप्लाई करते थे और अपने द्वारा बनाए गए ई वालेट भी फर्जी काल सेन्टरो को उपलब्ध कराते थे। ई वालेट मे रूपए आने पर उन्हे ओटीपी उपलब्ध कराते थे। लखनऊ कमिश्नरेट की साईबर सेल को अपने आप मे ये बहोत बड़ी कामयाबी मिली है। साईबर सेल द्वारा किए गए इस बड़े खुलासो से ये भी साफ हो गया है कि आम जनता द्वारा लिए जाने वाले सिम की प्रक्रिया का किस तरह से खुलेआम विभिन्न कम्पनियों के सिम विक्रेताओ द्वारा उलंघन किया जा रहा है। जालसाजो के द्वारा लोगो की आईडी पर एक्टीवेट किए जाने वाले फर्जी सिमो का फर्जी काल सेन्टर किस तरह से दुरूपयोग कर रहे है। लोगो की आईडी का दुरूपयोग न हो इसके लिए साईबर सेल सभी टेलीकाम प्रोवाईडरो से पत्राचार कर सिम विक्रेताओ द्वारा नियमो का उलंघन किए जाने के मामले से अवगत कराएगी ताकि भविष्य में आम जनता धोखाधड़ी का शिकार न हो और साईबर अपराधियो के मंसूबे ध्वस्त हो जाए। साईबर सेल ने आम जनता से अपील की है कि सिम लेते समय एक ही बार अपना फोटो क्लिक करवाए। साईबर सेल लगातार साईबर अपराधियों पर शिकंजा कस रहा है लेकिन लोगो की भी ये जिम्मेदारी है कि लोगे भी जागरूक रहे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.