उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,12 मार्च 2021 छात्रों की प्रतिभा को निखारने और प्रोत्साहित करने हेतु और उन्हें अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करने हेतु एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा चार दिवसीय वर्चुअल एमिटी यूथ फेस्ट 2021 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 35 देशों से लगभग दस हजार की संख्या में विश्वविद्यालयों, संस्थानों और विद्यालयों से विद्यार्थी हिस्सा ले रहे है। इस वर्चुअल एमिटी यूथ फेस्ट 2021 का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने किया। इस अवसर पर एमिटी यूथ फेस्ट 2021 के चेयरपरसन और स्टूडेंट वेल्फेयर के डीन डा मार्शल साहनी और स्टूडेंट वेल्फेयर के डिप्टी डीन डा अल्पना कक्कर भी उपस्थित थी। इस वर्चुअल एमिटी यूथ फेस्ट 2021 का शुभारंभ करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्चुअल एमिटी यूथ फेस्ट 2021 आयोजित करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें छात्रों के अदंर की प्रतिभा और रचनात्मकत कौशल को विकसित करती है। एमिटी संस्थान जीवन मूल्यों के साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि, देश के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा एक अनिवार्य कारक है इसमें सरकार के सभी प्रयासों के साथ साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी भी आवश्यक है। देश में एमिटी जैसे संस्थान छात्रों को शिक्षण की उपलब्धता के साथ विकास का माहौल और अवसर प्रदान कर रहे है। ज्ञान के क्षेत्र में हमारे देश की अपनी एक पहचान रही है यह पहचान सदियों पुरानी है। शून्य की खोज भी भारत में हुई थी और आज भी ज्ञान के क्षेत्र भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा है जिसमें विशेष भूमिका नौवजवानों की रही है। शून्य से मंगलयान तक की हमारी यात्रा रही ऐसी उपलब्धियो की गौरवगाथा है। आज का समाज तकनीकी आधारित है और नवाचार और कौशल विकास समाज को दिशा दे रहा है। ऐसे में आवश्यकता है कि अपनी संस्कृतियो ंसे जुड़े रहकर विज्ञान, तकनीक और कला के क्षेत्र में आगे बढ़े। युवाओं मे ंसपने देखने की क्षमता है और सपनों को संकल्प में और संकल्प को सिद्धी में बदलने के लिए शिक्षण संस्थानों की भूमिका अहम है। युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है इसी कारण विश्व में हर क्षेत्र में भारत का नौवजवान नेतृत्व कर रहा है। विश्वविद्यालय और संस्थान उंचे संकल्पों और इच्छाशक्ती को साधने के प्रेरणा स्थल है और विद्यार्थियो के चरित्र निर्माण और सामर्थ्य निर्माण की उर्जा भूमि भी है। सरकार की ओर से नई शिक्षा निति, कौशल निति और युवा विकास निति को युवाओं को सर्वागीण विकास को केन्द्र में रखकर तैयार किया गया है। जिस देश का युवा जितना सामर्थ्यवान होता है वो देश उतना ही विकसित होता है। आज हमारी युवा शक्ती देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है इसलिए युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास भी आवश्यक है। युवाओं मे ंसंवैधानिक मूल्यों और आर्दशों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उददेश्य से हमारे प्रधानमंत्री ‘‘अपने संविधान को जाने’’ अभियान का संचालन किया गया। श्री बिरला ने कहा कि हमारा लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब युवा संवैधानिक आर्दशों को आत्मसात करें। अधिकार के साथ दायित्वों को निभाना होगा और दायित्व के साथ देश का विकास ही संविधान के प्रति श्रद्धा होगी। संसद में समय समय पर लोककल्याण के लिए चर्चा होती है। उन्होनें निमत्रंण देते हुए कहा कि कोविड के उपरांत छात्र संसद को देखेंने आये और इसके लिए ऑनलाइन पास की प्रदान करने की व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है। आज कौशल आधारित शिक्षा से देश का हर छात्र वैश्विक मानकों को छू रहा है और अपनी वैश्विक पहचान बना रहा है ऐसें में युवाओं की जिम्मेदारी देश और मानवता के प्रति और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इस एमिटी यूथ फेस्ट के अंर्तगत युवाओं की प्रतिभा और क्षमता को निखरने का अवसर प्रदान होगा। आज का दिन यहां उपस्थित युवाओं के लिए एक संकल्प लेने का दिन है कि हम अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत पर अपने वैभवशाली भविष्य का नीवं रखेगें, इस प्रकार के कार्यक्रम छाघ्त्रों को नई दिशा देगें और एमिटी उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवा शक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए नित नये कीर्तीमान स्थापित करें जिससे भारत नित नई उंचाईयों को छू सके। वर्तमान पीढ़ी को कार्यक्रमों के माध्यम से देश विदेश में कीर्तीमान स्थापित कर चुके पुराने छात्रों के संर्दभ में जानकारी प्रदान करें। उन्होनें एमिटी प्रबंधन और प्रशासन को एमिटी यूथ फेस्ट का आयोजन कर छात्रों का विकास करने के लिए बधाई दी।इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान ने अतिथियों और प्रतिभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा प्रतिभाओं का प्रर्दशन देखने में सबसे अधिक प्रसन्नता प्राप्त होती है। उन्होनें छात्रो से कहा कि हमेशा लोगों के विचारों को सुने और कुछ नया सीखने का प्रयास करें। एमिटी जब भी कुछ करता है वो एक नया पथ होता है जिससे अन्य लोग मागदर्शन प्राप्त करते है और समाज पर उसका प्रभाव पड़ता है। हमारे एमिटी के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने हम सभी को दृष्टिकोण प्रदान किया है कि जीवन में किसी का अनुयायी बनने से बेहतर नवोन्मेषक नेतृत्वकर्ता बनना है। एमिटी यूथ फेस्ट 2021 के एक ऐसा मंच है जो छात्रो ंमें भविष्य बनने के कौशल को विकसित करता है। नेतृत्वता के गुण प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लेने के कौशल से आपकी कम उम्र में विकसित हो जाते है। आपको अकादमिक के साथ एक नेतृत्वकर्ता, प्रोत्साहक, समूह को नेता बनना है। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे एमिटी के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान का मानना है कि छात्रों को अकादमिक क्षेत्र के साथ अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में अग्रणी होना चाहिए जिससे उनका संपूर्ण विकास हो सके। विश्व को एमिटी से और एमिटी को विश्व को जोड़ने के लिए एमिटी यूथ फेस्ट एक सशक्त माध्यम है जिससे छात्रों को प्रतियोगिता के दौरान विश्व के अन्य संस्कृतियों को समझने का मौका मिलता है। आने वाले चार दिन जहां कई प्रतियोगितायें होगी वही छात्रों के नये मित्र बनेगें और उनकी मित्रता जीवन भर कायम रहेगी। एमिटी यूथ फेस्ट 2021 छात्रों के संपूर्ण विकास मे सहायक बन उन्हें उद्योग 4.0 के लिए तैयार भी करता है जहां उन्हे संसाधन प्रबंधन, नये विचार निर्माण के कौशल विकसित करने का मौका भी मिलेगा।एमिटी यूथ फेस्ट 2021 के चेयरपरसन और स्टूडेंट वेल्फेयर के डीन डा मार्शल साहनी ने अतिथियों और छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि इस एमिटी यूथ फेस्ट में विश्व के लगभग 35 देशों से हजारों की संख्या में विश्वविद्यालय और विद्यालय के छात्र लगभग 97 प्रतियोगिताओं में छात्र हिस्सा ले रहे है। आज से प्रारंभ हो रहे विभिन्न प्रतियोगिताओ ंमें छात्रों के प्रदर्शन को देखने के लिए हम सभी उत्सुक है। कोरोना के कारण पिछले दो वर्षो से एमिटी यूथ फेस्ट का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है जिसमें पिछले वर्षो भी छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन प्रतियोगिता में दिखे थे। इस अवसर पर एमिटी यूथ फेस्ट 2021 छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस चार दिवसीय चलने वाले प्रतियोगिता में वाद विवाद प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता, हैकथॅॉन जिसमं साफ्टवेर हैकथान, लीगल हैकथॉन, हार्डवेयर हैकथॉन, फिल्म निर्माण आदि लगभग 97 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में स्टूडेंट वेल्फेयर के डिप्टी डीन डा अल्पना कक्कर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.