गौरव मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने खेलो में दिखायी प्रतिभा

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि कानपुर
कानपुर।कल्याणपुर बिठूर रोड स्थित गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग और खेल प्रतियोगिताओं कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन आरपीएस कटियार ने किया।इस कार्यक्रम में युवाओ ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बैडमिंटन चैस शूटिंग,आर्चरी,रेस मिनी कमांडो, रेस ऑफ द पैटर्न,हॉर्स राइडिंग,सुमो फाइटिंग,रोबोट फाइटिंग,बाउंसर और ट्रेम्पोलीन आदि खेलों में हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के चेयरमैन ने मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर वाइस चेयरमैन पीके कटियार प्रबंधक आरती कटियार कमलेश कटियार, मुद्ला कटियार,ज्योति कटियार प्रबंध निर्देशिका लकी जैन,सौरव गौर आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी