**हर्षी अग्रवाल ने पुवायां कोतवाली में हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया**

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )शाहजहांपुर –पुवायाँ कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन कैंब्रिज कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर विपिन अग्रवाल की पुत्रवधू हर्षी अग्रवाल ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक एस. आनंद की उपस्थिति में फीता काटकर किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र, सी.ओ पुवायाँ नवनीत नायक, कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष संजय गुप्ता, बलवीर सिह, राजेश शुक्ला, विशाल शुक्ला, धीरज शर्मा (राजा) व्यापार मंडल अध्यक्ष के.के. लील, विपुल वाजपेयी एडवोकेट रीता रानी, एडवोकेट धक्नी पंडित, अध्यापिका अमिता शुक्ला, ममता शुक्ला, दीपिका गुप्ता, हेमा रानी एवं पुवायाँ के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर