उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन सभागार में इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस(आई-रेड) योजना के तहत जनपद खीरी के समस्त थानों से आए 2-2 उपनिरीक्षकगण को प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनआईसी लखीमपुर के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से आई-रेड साफ्टवेयर पर ऑनलाइन फीडिंग का प्रशिक्षण दिया गया।प्रतिदिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शासन द्वारा आई-रेड योजना का विकास किया गया है। जिसके माध्यम से सड़क दुर्घनाओं का सही कारण पता लगाकर दुर्घटना दर को कम करने हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा। इस योजना में पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य व पीडब्लूडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्य कर योजना को सफल बनाने हेतु प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.