उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)गोला खीरी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना गोला में रिपोटिंग महिला पुलिस चौकी का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल के द्वारा उदघाटन कर कियागया , जिसकी प्रभारी उ0 नि0 डॉ 0 सुनीता चौरसिया को बनाया गया है । डॉ0 चौरसिया ने हिन्दी साहित्य से पी0 एच0 डी0 की है । अभी तक जनपद खीरी में महिलाओं की समस्या समाधान के लिए मात्र एक महिला थाना जनपद मुख्यालय पर स्थित था , जबकि लखीमपुर खीरी क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जनपद है , फलस्वरूप दूरस्थ क्षेत्र की महिलाओं को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु काफी दूरी तय करनी पड़ती थी । महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार कोतवाली गोला में महिला पुलिस चौकी की स्थापना की गई है , जिससे मात्र गोला ही नहीं बल्कि गोला , भीरा , मैलानी , पलिया , मोहम्मदी , हैदराबाद , पसगवां , फरधान , सिकन्द्राबाद आदि क्षेत्रों की महिलाएं भी लाभान्वित होगी और उन्हें जनपद मुख्यालय तक का लम्बा सफर तय नहीं करना पड़ेगा । 09 मार्च 2021 को महिला पुलिस चौकी पर पति पत्नी के मध्य मारपीट एवं गाली – गलौज से सम्बन्धित प्रकरण आया दोनो पक्षों को चौकी पर बुलाकर काउन्सलिंग की गयी। काउन्सलिग के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि घर के ही कुछ लोगों के द्वारा भड़काने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुयी है उन्हे समझाया गया कि आपको अपना जीवन स्वयं जीना है किसी के बहकावे में न आये तथा इसी प्रकार से विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से पति पत्नी के बीच उत्पन्न मतभेद के साथ-साथ मनभेद को भी दूर कर समस्या का निराकरण किया गया । इस प्रकार महिला पुलिस चौकी की स्थापना महिलाओं की सहायता के लिए सार्थक पहल साबित हो रही है ।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.