उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 06 जनवरी 2020 (सू0वि)- जिलाधिकारी ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार रूम में फर्श टूटी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ठीक कराने का निर्देश दिया। प्रागंण मे इटंरलाकिंग एवं हरी घास लगाकर परिसर को साफ-सुथारा रखने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो तथा गाशौलाओं की स्थिति की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी से प्राप्त की। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि 15 जनवरी 2020 तक सामूहिक विवाह के आवेदनों को ठीक करा ले तथा तिथि निर्धारित करले, जिससे सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा सके।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.