जिलाधिकारी ने सातवीं आर्थिक गणना के कार्य की कि शुरूआत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 06 जनवरी 2020 (सू0वि)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सातवीं आर्थिक गणना के कार्य की शुरूवात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कामन सर्विस सेन्टर के संचालक घर-घर जाकर मोबाइल एप के माध्यम से आंनलाइन गणना करेंगे। गणना के बाद डाटा को गोपनीय रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार, सीएससी के संयुक्त तत्वाधान में सातवें आर्थिक गणना का कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसका उद्देश्य रोजगार के सटीक आकडे़ एकत्रित करना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गणना के माध्यम से श्रमिकों के सर्वेक्षण तथा औपचारिक एवं अनौपचारिक रोजगार क्षेत्रों में श्रमिकों की आर्थिक गतिविधियों को स्पष्ट करना है।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर.डी. यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उमाशंकर वर्मा, आशीष कुमार मौर्या, सीएससी जिला प्रबन्धक अरविन्द कुमार मौर्या, विजय गुलशन पाण्डेय, हरिशनरायन सिंह उपस्थित रहे।

——–

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर