पुलिस अधीक्षक जौनपुर नें ली रिक्रूट आरक्षियों की क्लास,दी महत्वपूर्ण जानकारियां

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)  जौनपुर अशोक कुमार,पुलिस अधीक्षक जौनपुर जनपद की पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के बीच अचानक पहुंच गये और उस समय समस्त आरटीसी के रिक्रूट इनडोर क्लास में थे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों से पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये एवं उनका उत्तर देने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों को बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
रिक्रूट आरक्षियों की क्लास लेने के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरटीसी परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई,मेस एवं बैरक को चेक किया गया एवं प्रशन्नता व्यक्त की गई।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर