पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय ने नगर क्षेत्र के विवेचकों का किया अर्दली रुम, विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु दिया निर्देश-

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय पर नगर क्षेत्र स्थिति थानों कोतवाली, लाइनबाजार, जफराबाद के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया, विवेचकों के विवेचना की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। महोदय द्वारा विवेचकों को विवेचना के बदाय़ूँ माडल से अवगत कराते हुए उस अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। किसी मुकदमें में अगर नामजदगी झूठी पायी जाती है तो विवेचक द्वारा सात दिन में विवेचना का निस्तारण करते हुए थाने के डिसप्ले बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। विवेचकों को विवेचना निर्धारित समयावधि में ही निस्तारित करने की सख्त हिदायत दी गई, अगर विवेचक निर्धारित समयावधि में विवेचना निस्तारित नही करते है तो उन्हे शुक्रवार की परेड में बुलाया जायेगा।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर