मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर ।जिले के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के भौतिकी विज्ञान विभाग एवं गणित विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन फेरोएलेक्टिक और ओजोन संरक्षण विषय पर किया गया इस सेमिनार में स्नातक एवं परास्नातक के समस्त विज्ञान के विद्यार्थियों को फेरोएलेक्ट्रिक एवं उसकेओजोन संरक्षण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी मुख्य वक्ता डॉक्टर ज्ञानेश्वर सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिकी विज्ञान विभाग टीडी पीजी कॉलेज जौनपुर उन्होंने बताया कि भारतवर्ष ही नहीं अपितु विश्व में अनेक प्रकार की समस्याएं एवं वातावरण का तापमान बढ़ाना साथ ही साथ ग्रीन हाउस इफेक्ट के बारे में मानव की क्रियाएं वातावरणीय परिवर्तन आदि उत्तरदाई है विद्यार्थियों को वनस्पतियों एवं जंतुओं के संरक्षण द्वारा वातावरणीय संतुलन को बनाए रखने एवं अपने जीवन में इसके महत्व को समझ कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी इस अवसर पर डॉ केके सिंह डॉक्टर यू पी सिंह डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह डॉक्टर एन बी सिंह डॉ कमलेश सिंह सुरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन आशुतोष त्रिपाठी ने किया.