आदर्श विद्या मंदिर में हुआ संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र संचालित आदर्श विद्या मंदिर में हुआ संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड छीपाबडौद में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक सरकारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया , आज के समय में भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत शिक्षा व संस्कार देने का कार्य में आदर्श विद्या मंदिर लगा हुआ है इसी दृष्टि को ध्यान में रखते हुए भारत की सम्पूर्ण संस्कृति का परिचय कराते हुए धार्मिक स्थल, पवित्र नदियाँ, हमारे वेद, महापुरुष, पर्वत, कश्मीर से कन्याकुमारी तथा अटक से लेकर कटक तक की सम्पूर्ण सामान्य जानकारी इस परीक्षा के माध्यम से भैया बहिनों को दी गई, सभी कक्षा 6 से 10 तक के भैया बहिनों ने बड़े ही उत्साह से परीक्षा दी । प्रतिवर्ष इस परीक्षा का आयोजन बडे पैमाने पर किया जाता था परन्तु इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन की पालना के अनुसार ही इस परीक्षा का आयोजन किया गया सभी भैया बहिनों द्वारा परीक्षा समाप्ति पर कहा गया कि शिक्षा तो कहीं भी मिल सकती है परन्तु आदर्श विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है इस परीक्षा से हमारे भविष्य में भी जो परीक्षाएं हम देंगे वहाँ पर भी यह भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत सामान्य ज्ञान हमारे काम आयेगा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी हमें लाभ प्राप्त होगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद