चौरी चौरा जनक्रांति शताब्दी महोत्सव के क्रम में मतगजेन्द्रनाथ मंदिर रामघाट सीतापुर में बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय धुनों का वादन कर अमर शदीहों को किया गया याद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।चौरी चौरा जनक्रान्ति शताब्दी महोत्सव के क्रम में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में 22 मार्च को सुमरे सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिल लाइन्स एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं चौकी प्रभारी सीतारपुर रामवीर सिंह की उपस्थिति में मतगजेन्द्रनाथ मंदिर रामघाट में बैंड पार्टी द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी एवं उनकी याद में बैण्ड धुन के साथ राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं देशभक्ति गीत गायन किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट