राज्यमंत्री द्वारा पहाड़ी में मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चित्रकूट विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड पहाड़ी के प्रांगण में मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण सेल्फ डिफेंस व एंटी रोमियो स्क्वाड राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना आशा बहुओं महिला शिक्षकों पोषण मिशन आदि के लाभार्थियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल द्वारा लगाए गए स्टाल में पोषाहार से बने पदार्थों का अवलोकन करते हुए राज्य मंत्री ने 6 माह पूर्ण कर चुके 3 बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार, झूला वितरण और 16 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 के पोषण पखवाड़े के बारे में विस्तृत जानकारी की तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

राज्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे हुए हैं जब से हमारी भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य पर बनी है तो हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने गरीब, मजदूर, किसान, निराश्रित महिलाओं आदि के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर लाभ दिला रहे हैं उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन का कार्य सरकार द्वारा शरदीय नवरात्रि से लेकर चैत्र नवरात्रि तक संचालित किया गया है जिसमें महिलाओं के सम्मान व उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं महिलाओं के उत्थान के लिए प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जिसमें महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आप लोग शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
विकासखंड पहाड़ी में कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक पांडेय, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार, परियोजना अधिकारी बाल विकास पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल, रामनगर वीरेंद्र कुशवाहा, निदेशक आरसेटी तुलसीराम, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी श्री विपिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उधर मानिकपुर विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड मऊ के प्रांगण में मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे व प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी श्री क्रांति दत्त द्विवेदी द्वारा किया गया उन्होंने अन्नप्राशन, गोद भराई, खतौनी वितरण, बैंक सखियों को नियुक्ति पत्र आदि विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को पुरस्कृत कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार जब से बनी है तो जनपद में अच्छे विकास कार्य हुए हैं जो विकास कार्य आजादी के बाद से नहीं हुए थे वह 4 वर्ष में हमारी सरकार ने कराया है मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के विभिन्न उत्थान पर कार्य किया जा रहा है आप सभी लोग जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने अपने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव में जो 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग तथा 45 से 60 वर्ष के बीच के किसी न किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाकर कोविड 19 का निःशुल्क टीका अवश्य लगवाएं। कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है अन्य प्रदेशों तथा जिलों में इसका संक्रमण फिर से बढ़ रहा है आप लोग मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान दें ताकि इस महामारी से बचा जा सके।
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, डीसी एनआरएलएम सुदामा प्रसाद, खंड विकास अधिकारी मऊ हिमांशु पांडेय सहित संबंधित अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी, राजेश जयसवाल, श्याम नारायण, संतोष मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, मनीष सिंह, श्रीमती गीता तिवारी, राजेश्वरी द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट