नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण के लिए रूपये स्वीकृत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,22 मार्च 2021 प्रदेश सरकार ने नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र (महिला, आवासीय) जनपद लखनऊ के निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 31 लाख 68 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से मानसिक मंदित दिव्यांगजनों को प्रवेश देकर उन्हें आश्रय प्रदान किया जाता है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलम्बी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली