जिला पंचायत सदस्य खीरो तृतीय के प्रत्याशी सुनीता शुक्ला पत्नी राजू शुक्ला (समाजसेवी) को मिल रहा पूर्ण समर्थन

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)खीरों रायबरेली आज समाजसेवी राजू शुक्ला ने कई गांव का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की इस बार समाजसेवी राजू शुक्ला जिला पंचायत सदस्य खीरो तृतीय के प्रत्याशी सुनीता

शुक्ला पत्नी राजू शुक्ला के पक्ष में मतदान करने को लोगों से मुलाकात कर रहे हैं इस अवसर पर कई गांव का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान लोगों ने पूरी तरह से राजू शुक्ला को आश्वस्त किया कि हम सब आपके साथ हैं आप को वोट मांगने की जरूरत नहीं है इस अवसर पर राजू शुक्ला ने कहा हम वोट नहीं इस बार 35 वर्षों से आपके बीच में आपके बच्चों को निरंतर शिक्षा की ज्योति जलाते रहे हैं सिर्फ 35 वर्षों की गुरु दक्षिणा के रूप में आप मुझे आशीर्वाद प्रदान करें और मैं यह वादा करता हूं कि हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा राजू शुक्ला ने लोगों से कहा मैं आप सब के सहयोग से प्रत्येक वर्ष गरीब एवं असहाय निर्धन 5 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन करता हूं जिसकी संख्या बढ़ाने पर विचार चल रहा है एवं प्रत्येक वर्ष विद्यालय में गरीब एवं अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहा हूं इसी तरह ग्राम सभा टिकवा मऊ पहुंचे जहां पर 1 लोगों से मुलाकात हुई और वह सब्जी बेचने का काम करते हैं उन्होंने कहा भाई साहब मेरे घर के सामने इंडिया मार्का हैंड पंप खराब है किसी तरह इसको बनवा दीजिएगा तुरंत राजू शुक्ला ने कहां आप मिस्त्री को बुलाएं और जितना भी खर्च होगा हम करेंगे और आज उस इंडिया मारका हैंडपंप में दो पाइप खराब थी दोनों पाइपों को बदलवा दिया। तो ऐसे समाजसेवी राजू शुक्ला को सभी लोगों ने धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी लालगंज रायबरेली