पवन तनय मिश्रा के जनसंपर्क से विपक्षियों की धड़कनें तेज

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जलालपुर ( जौनपुर) उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनावी मैदान में बड़े-बड़े धुरंधर सुरमाओ ने ताल ठोकने का मन बना लिया है चुनाव में सत्ता पक्ष में कई माननीय ने अपने घर के सदस्य को मैदान में उतारने के लिए क्षेत्र भी चिन्हित कर दिया वहीं कार्यकर्ता पिछले 2 साल से मेहनत कर रहे हैं आरक्षण की सूची आते ही प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई और सूर्य की पहली किरण के साथ गर्म हो गई।जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 65 से पवन तनय मिश्रा जो कि क्षेत्र में लगभग 2 साल से निरंतर मेहनत कर रहे हैं उनके चुनाव में आ जाने से विरोधियों की धड़कन तेज हो गई और क्षेत्र में जनता का पवन  के प्रति ज्यादा उत्साह दिख रहा है। इनकी कुशल व्यवहार से युवाओं का रुझान इनकी तरफ चल रहा है। एक सर्वे के अनुसार जनता का कहना है यह चुनाव पवन तनय नहीं लड़ रहे हैं बल्कि उस क्षेत्र की जनता लड़ रही है और विजय श्री पवन के पक्ष में जाएगा क्षेत्र की जनता का कहना है कि मिश्रा क्षेत्र में लगभग सभी के दुख सुख में चुनाव के पहले से ही सम्मिलित होते हैं और सदैव अपने स्तर से गरीबों की मदद करते हैं इन्होंने बिना चुनाव जीते ही कई सड़कों का मरम्मत तथा कई कार्य अपने क्षेत्र में कराएं। इनकी चर्चा से प्रतिनिधियों ने इन्हें हराने के लिए सभी हथकंडा अपना रहे हैं और मिश्रा उन सब पर भारी पड़ते जा रहे हैं जितने भी प्रत्याशियों ने अपना क्षेत्र से ताल ठोका है वह अपना मुकाबला पवन तनय से मान रहे हैं कई गांव का सर्वे करने पर पता चला कि यदि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होती है तो विजयश्री मिश्रा के पक्ष में जाएगा। पवन के सामने जितने भी संभावित प्रत्याशी हैं उनकी नींद हराम हो गई है कि मतदाता ने मन बना लिया है कि जो हमारे चुनाव के पहले से मदद कर रहा है वह चुनाव जीतने की बात हमारे गांव का सर्वांगीण विकास करेगा जनता इन्हें चुनाव जिताने का मूड बना ली है।

संपादक अभिषेक शुक्ला