भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सेन्ट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ का चुनाव संपन्न,

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ में सभी प्रत्याशियों ने पूरा दिन अपने समर्थन में अधिवक्ता साथियों से वोट देने की अपील की, बार काउंसिल के सदस्य, बार एसोसिएशनों के पदाधिकारी, कई वरिष्ठ राजनेता तथा

अटल सेना राष्ट्रवादी के पदाधिकारी लोकतंत्र के इस पर्व पर उपस्थित रहे, सभी पदों के लिए अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, सबसे रोचक चुनाव संयुक्त सचिव पद को लेकर रहा। संयुक्त सचिव पद पर कुल 29 प्रत्याशी मैदान में हैं, संयुक्त सचिव पद पर सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जी ने पूरा दिन घूम घूम कर अधिवक्ता बंधुओं से अपने समर्थन में मत देने के लिए निवेदन किया, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जी के समर्थन में बार काउंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश के पूर्व चेयरमैन श्री अखिलेश अवस्थी जी, पूर्व संयुक्त मंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन श्री अनूप तिवारी जी, वर्तमान उपाध्यक्ष श्री संगीत शुक्ला जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मुकेश द्विवेदी जी ने सुरेन्द्र श्रीवास्तव जी के समर्थन में वोट देने की अपील की । अटल सेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री राजेन्द्र पाण्डेय जी ने भी श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव जी के समर्थन में अधिवक्ता साथियों से मत देने के लिए निवेदन किया ।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश