उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि “चार साल बेमिसाल” उत्तर प्रदेश कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है इस सरकार को जनता का अपार जनसमर्थन मिला और 4 वर्ष पूर्ण हो गए अपने 4 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की सरकार ने जनहित में विभिन्न योजनाओं की नीतियां बनाई और क्रियान्वयन किया जिससे लाखों करोड़ों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए और आमजन का जीवन स्तर ऊपर उठा सरकार की इन्हीं योजनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी का संगठन जन जन के बीच जाकर इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है और साथ ही प्रदेश की बुद्धिजीवी जनता से अपील भी है कि वह सरकार की योजनाओं पर जरूरतमंद लोगों तक बताने का प्रयास करें और उनकी मदद करें इसी क्रम में 26 मार्च को जनपद जौनपुर में भारी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता बूथ संपर्क अभियान में शामिल होंगे जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, पूर्व सांसद डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह, नगर राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव, बदलापुर के विधायक रमेशचंद्र मिश्र उन्होंने आगे बताया कि इस सम्पर्क अभियान पूर्व जिला पदाधिकारी एवं वर्तमान जिला पदाधिकारी भी सम्पर्क अभियान में शामिल होंगे और घर घर जाकर केंद्र सरकार के जो पिछले 6 वर्ष में और उत्तर प्रदेश सरकार ने जो पिछले 4 वर्ष में कार्य किया है उसको जन जन को बतायेगे।
You must be logged in to post a comment.