एसपी आफिस मे तैनात सिपाही 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,27 मार्च 2021 एन्टी करप्शन आर्गनाईजेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने आज एसपी कार्यालय के विशेष जॉच प्रकोष्ठ मे तैनात घूसखोर सिपाही को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गोरखपुर इकाई की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आजमगढ़ एसपी कार्यालय के विशेष जॉच प्रकोष्ठ मे तैनात आरक्षी दिलीप कुमार ब्लात्कार पीड़िता नाबालिग युवती को सरकार से मिलने वाले अनुदान के सम्बन्ध मे रिपोर्ट भेजे जाने के एवज मे 20 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित दलित परिवार ने आजमगढ में राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के कार्यकर्ता आशीष गुप्ता से सम्पर्क कर घूसखोर सिपाही द्वारा रिश्वत मागे जाने की बात बताई गई तो आरएसएस के कार्यकर्ता आशीष गुप्ता ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसएसपी राजीव मल्होत्रा से शिकायत की तो एसएसपी राजीव मल्होत्रा ने गेरखपुर इकाई के इन्स्पेक्टर रामधारी मिश्रा के नेतृत्व मे ट्रैप टीम का गठन कर दिया। ट्रैप टीम ने आज घूसखोर सिपाही दिलीप कुमार को एसपी आफिस के विशेश जॉच प्रकोष्ठ से 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। घूसखोर सिपाही दिलीप कुमार को आजमगढ़ कोतवाली पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी राजीव मल्होत्रा से फोन के जरिए शिकायत दर्ज कराने वाले मसूरियापुर रौनपार आजमगढ़ के रहने वाले आशीश गुप्ता ने बताया कि जीयनपुर थाने मे दलित नाबालिग युवती के साथ ब्लात्कार किए जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था पीड़िता को समाज कल्याण विभाग से सरकारी अनुदान मिलना था अनुदान के सम्बन्ध मे रिपोर्ट विशेष जॉच प्रकोष्ठ से ही जानी थी। अनुदान की रिपोर्ट भेजे जाने के एवज मे आरक्षी दिलीप कुमार पीड़िता के परिवार से 20 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था उन्होने बताया कि दिलीप कुमार से उन्होने भी बात की थी लेकिन घूसखोर सिपाही ने उनसे भी रिश्वत की बात कही थी। वैसे तो भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीमे अक्सर घूसखोरो को पकड़ती रहती है लेकिन आजमगढ़ के एसपी कार्यालय के विशेश जॉच प्रकोष्ठ में तैनात सिपाही ने ब्लात्कार पीड़िता दलित युवती को मिलने वाले अनुदान पर भी रिश्वत रूपी डांका डालने का प्रयास किया लेकिन भ्रष्टाचारियों के लिए हमेशा कड़क रूख रखने वाले एसएसपी राजीव मल्होत्रा के सख्त तेवर से घूंसखोर सिपाही बच नही पाया और उनके द्वारा गठित की गई टीम के जाल मे फंस कर रिश्वतखोर सिपाही हवालात में पहुॅच गया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसएसपी राजीव का कहना है कि उनकी टीमे ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी जो लोग रिश्वत के दाग से न सिर्फ लोगो की खून पसीने की कमाई पर रिश्वत रूपी डांका डालते है बल्कि सरकार की फजीहत भी कराने पर अमादा रहते है। उनका कहना है कि शिकायत मिलने के तुरन्त बाद उनकी टीमे एक्टिव हो जाती है और घूसखोरो को सलाखो के पीछे पहुॅचा देती है और उनकी टीमे लगातार इस काम मे लगी रहेगी।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली