उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,27 मार्च 2021 आज कृषि विज्ञान केन्द्र, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा वर्षभर हरा चारा उत्पादन एवं पशुधन प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा. अश्विनी दत्त पाठक, निदेशक, भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये यह बताया कि सभी पशुधन प्रसार अधिकारी इस संस्थान से जुड़े और संस्थान के कृषि विज्ञान केन्द्र से बतायी तकनीकीयों की जानकारीयां प्राप्त कर जनपद के पशुपालकों की आय,दुग्ध उत्पादन बढ़ा कर पशुपालकों की आय बढ़ाने में बहुत योगदान कर सकते हैं।डा. अक्षय द्वारकानाथ, प्रधान वैज्ञानिक, नियामक विष विज्ञान, सीएसआईआर-भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने प्रशिक्षाणार्थीयों को पशुओं में विभिन्न प्रकार के विषों द्वारा होने वाले नुकसान एवं लक्षणों से अवगत् कराया। डा. चन्द्र प्रकाश सिंह, पशुचिकित्साधिकारी, रहमानखेड़ा वीर्य केन्द्र ने प्रशिक्षाणार्थियों को वीर्य की गुणवत्ता के महत्तव पर विस्तार से बताया।डा. अखिलेश कुमार दुबे, प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने जनपद में केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। डा. राकेश कुमार सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने प्रशिक्षाणार्थियों को वर्षभर हरा चार उत्पादन के बारे में विस्तार से बाताया कि चारे की कौन सी प्रजाति गर्मीयों के मौसम में सुलभता से उपलब्ध हो सकती हैं
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.