**घायल व्यक्ति को भाजपा ददरौल विधायक ने अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल **

उत्तर प्रदेश( दैनिक भूमि) शाहजहांपुर कांट- भारतीय जनता पार्टी के ददरौल विधानसभा के विधायक मानवेंद्र सिंह के बड़े पुत्र अरविंद सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को अपनी निजी गाड़ी से जिला अस्पताल के लिए भिजवाया और डॉक्टरों से वार्तालाप कर उचित इलाज के लिए बोला आज कुछ समय पूर्व ग्राम गुरुथना के पास अजीजगंज निवासी अवनीश सक्सेना का एक्सीडेंट हो गया ददरौल भाजपा विधायक सुपुत्र पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह ने मौके पर पहुंच कर सड़क हादसा में घायल अवनीश सक्सेना को जिला अस्पताल भिजवाया ।।
विधायक पुत्र पिछले साल लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को सामग्री पहुंचाने और खाना वितरण को लेकर सामाजिक कार्य के लिए सुर्खियों में रहे थे

ब्यूरो रिपोर्ट — विजय सिंह शाहजहांपुर