उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर/मुख्यालय
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो0 फिरोज ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ओपी त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अनुमति से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो0 फिरोज की अध्यक्षता में विधिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह कभी भी नशा नहीं करेंगे और लोगों को नशा करने से रोकने का प्रयास करेंगे। इसी क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना निषेध है और किसी स्कूल के 100 मीटर के निकट कोई तंबाकू नहीं बेच सकता है और जो कोई भी बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके लिए दंड का प्रावधान है। इसी क्रम में सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रामजी पांडेय, एनसीडी डा0 राजीव यादव, एसीएमओ डा0 आर के सिंह, डीपीएम सत्यब्रत त्रिपाठी, नगरपालिका, फूड्स विभाग, खेल विभाग, लेबर ऑफिस, पंचायती राज विभाग आदि से कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मनीष कुमार श्रीवास्तव वाराणसी मंडल ब्यूरो
You must be logged in to post a comment.