जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनर्स को पंचायत निर्वाचन की बारीकियों से भिज्ञ कराया गया तथा मत पेटिका का अभ्यास भी कराया गया उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्षता, पारदर्शिता, संवेदनशीलता, जिम्मेदारी, तत्परता एवं समयबद्ध रूप से कराए जाने हेतु प्रयोग किए जाने वाले प्रपत्रों को सही प्रकार से अध्ययन कर लें और उपयोग करने एवं उनके भरने का सही तरीका समझ ले सभी कार्य समयबद्धता के साथ निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही पूर्ण कराए जाए निर्वाचन की सभी गतिविधियां नियमों के अनुसार ही संपन्न की जाएं उन्होंने कहा कि सभी नियम ठीक प्रकार से समझ ले अपनी जिज्ञासाओं भ्रांतियों को दूर कर ले किसी भी प्रकार की शंका किसी के मन में नहीं रहनी चाहिए अपने मन से कोई व्याख्या न करें जो नियम है उन्हीं नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यवाही पूर्ण की जाएं। कहा कि अच्छी तरह से ट्रेनिंग लेकर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दें ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का तरीका अच्छा रहे कानून की आपको अच्छी जानकारी होना चाहिए मतपेटिका पर पेपर लगाकर कैसे सील करना है उसे अच्छी तरह से समझ कर मतदान कार्मिकों को बताया जाए प्रशिक्षण के दौरान जो मतदान कार्मिक सवाल पूछे तो उसका जवाब बहुत ही सरल तरीके से दिया जाए ताकि वह अच्छा प्रशिक्षण लेकर जाएं प्रशिक्षण के दौरान मतपेटिका को खोलने बंद करने का मौका भी मतदान कार्मिकों को दिया जाए उन्होंने उपनिदेशक कृषि से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में मतपेटिका अवश्य उपलब्ध रहें मतदान की पूर्ण प्रक्रिया को समझाना है जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा सदस्य ग्राम पंचायत का मत पड़ेगा जिसमें वन प्लस थ्री पोलिंग पार्टी ही रहेंगी। कहा कि उन्हें यह भी बताया जाए कि प्रथम मतदान अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए 17 विकल्प के अनुसार बीएलओ पर्ची के माध्यम से मतदाता सूची का मिलान करेगा तथा द्वितीय मतदान अधिकारी ग्राम प्रधान व सदस्य ग्राम पंचायत का मतपत्र देगा एवं तृतीय मतदान अधिकारी सदस्य जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत का मतपत्र देगा। कहा की बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही लगाएं, बैलेट पेपर जब दें तो अंगूठा लगाने वाले व्यक्ति की स्याही को कपड़े से अवश्य साफ कराया जाए ताकि वह स्याही बैलेट पेपर पर न लगने पाए कहा कि व्यावहारिक चीजों का विशेष ध्यान दिया जाए कहा कि जानकारी के अभाव में कोई समस्या न हो 7 अप्रैल 8 अप्रैल व 9 अप्रैल को पीठासीन तथा प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीठासीन अधिकारी की डायरी बहुत महत्वपूर्ण होती है इस प्रक्रिया के बारे में अच्छा प्रशिक्षण दिया जाए निर्वाचन हमें निष्पक्षता पारदर्शिता से कराना है मतदान कार्मिकों को यह भी बताया जाए कि मतदान के दौरान कोई भी कर्मचारी किसी भी तरह का नशा का सेवन न करें और न ही किसी का भोजन पानी ले क्षेत्र में लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्ता के बारे में भी उन्हें ट्रेनिंग दिया जाए बताया जाए कि कोई समस्या होगी तो सेक्टर मजिस्ट्रेट ही निस्तारण कराएंगे कहा कि महिला मतदाता क्रमांक को रेखांकन अवश्य किया जाए ताकि मतदान के दिन मतदान महिला पुरुष के प्रतिशत बताने में सही रहे मतदाता सूची का वार्ड वार मिलान अवश्य कर लें पीठासीन अधिकारी के सुपर विजन पर मत पेटिका रहेंगी प्रत्येक मतदान में कुछ प्रक्रिया अलग रहती है लेकिन पंचायत निर्वाचन की जो प्रक्रिया इस प्रशिक्षण की पुस्तिका में दिया गया है उसी के अनुसार आप लोग मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दे।
प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप निदेशक कृषि टी पी शाही, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय कुमार मिश्रा द्वारा अच्छी प्रकार से दिया गया इस अवसर पर 31 मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट