सहायक विकास अधिकारी का वायरल हुआ वीडियो, उक्त प्रकरण को डीएम ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। 1 अप्रैल 2021 को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सहायक विकास अधिकारी आईएसबी लीलाधर शुक्ला विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा पंचायत निर्वाचन 2021 में अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर रुपए लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को तत्काल लिया संज्ञान खंड विकास अधिकारी चित्रकूट धाम कर्वी से जांच आख्या प्राप्त किया जांच आख्या में किसी व्यक्ति से कुछ लेनदेन करने की पुष्टि की गई जिसमें आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ को मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से पत्र भेजकर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी चित्रकूट धाम कर्वी के विरुद्ध अनुशासनात्मक विभागीय कार्यवाही करने को भेजा गया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट