उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में इनामिया अपराधी एवं गैंग की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में रमेशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी तथा उनकी टीम द्वारा गौरी गैंग का सदस्य लालचन्द्र यादव पुत्र रामऔतार निवासी पडवनिया जागीर थाना नयागांव सतना म0प्र को एक अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि कल दिनाँक 31मार्च को थाना बहिलपुरवा अन्तर्गत एसटीएफ एवं जमपदीय स्वाट टीम की गौरी गैंग के साथ पुलिस मुठभेड़ हुयी थी जिसमें 25000/- रुपये के इनामी अपराधी भालचन्द्र की मृत्यु हो गयी थी तथा गैंग के अन्य सदस्य जंगल का भायदा उठाकर भाग गये थे। भागे हुये अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया जा रहा था। इसी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी सर्चिंग कर रहे थे कि जमुनिहाई तिराहे के पास आज सुबह लगभग 05 बजे एक व्यक्ति आता दिखायी दिया जो पुलिस की गाडी की रोशनी से छिप रहा था जिसे एक बारगी दविश देकर घेरकर पकड़ लिया गयाष नाम पता पूछना पर उसने अपना नाम लालचन्द्र यादव पुत्र आमऔतार निवासी पडवनिया जागीर थाना नयागांव सतना म0प्र0 बताया। अभियुक्त की जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा मोटर साइकिल MP 19 MV 9643 का रजिस्ट्रेशन व एक मोटरसाइकिल की चाबी बरामद हुयी। मोटरसाकिल के रजिस्ट्रेशन व चाबी सम्बन्ध में जानकारी कड़ी पूछताछ की गयी तो बताया कि कल माढों बांध के पास पुलिस से मुठभेड़ में मेरी मोटरसाइकिल मौके पर छूट गयी थी ये रजिस्ट्रेशन उसी मोटरसाइकिल का है व चाभी भी उसी मोटरसाइकिल की है।
अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्घ थाना मारकुण्डी में मु0अ0सं0 15/2021 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किय गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.