पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी भालचंद्र यादव हुआ ढ़ेर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।ऑपरेशन क्लीन के क्रम में गौरी गैंग के साथ हुयी पुलिस मुठभेड़ में 25000/- रुपये का इनामी भालचंद्र यादव को गोली लगने से मृत्यु हो गयी जिसके कब्जे से एक अदद 315 बोर रायफल व 21 जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुये।

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में इनामिया अपराधी एवं गैंग की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में यूपी एसटीएफ के उ0नि0 अमित कुमार तिवारी एवं जनपदीय स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह तथा उनकी टीमों के संयुक्त ऑपरेशन में गौरी गैंग से हुयी पुलिस मुठभेड़ में ₹25000 का इनामिया अपराधी भालचंद्र यादव पुत्र रामअवतार यादव निवासी पड़वनिया थाना नयागांव जनपद सतना (मध्य प्रदेश) को गोली लगने से मृत्यु हो गयी जिसके कब्जे से एक अदद 315 बोर रायफल व 21 जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुये।
दिनाँक 31.03.2021 को एसटीएफ एवं जनपदीय स्वाट टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना बहिलपुरवा अन्तर्गत माड़ो बांध के पास 1 लाख 50 हजार का इनामी डकैत गौरी यादव अपनी गैंग के सदस्यों के साथ पंचायत चुनाव को बाधित करने हेतु कोई रणनीति बना रहे है। इस सूचना पर एसटीएफ एवं जनपद की स्वाट टीम द्वारा संयुक्त दबिश दी गयी वहां मौजूद डकैतों को आत्मसमर्पण हेतु ललकारा गया परन्तु अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी गयी, पुलिस पार्टी द्वारा आड़ लेते हुए आत्मरक्षार्थ अभियुक्तों पर फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त को गोली लग गयी तथा गैंग के अन्य सदस्य जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। घायल डकैत को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी से प्राप्त पहचान पत्र से उसका नाम भालचंद्र यादव पुत्र रामअवतार यादव निवासी पड़वनिया थाना नयागांव जनपद सतना (मध्य प्रदेश) पता चला है । यह अभियुक्त जनपद चित्रकूट के थाना बहिलपुरवा के मु0अ0सं0 03/2021 धारा 332/3878/323/353/504 भादवि0 एवं 12/14 DAA एक्ट में वांछित था और ₹25000 का इनामिया अपराधी था। घटनास्थल से 315 बोर की लाइसेंसी राइफल, 21 जिंदा कारतूस और खाली खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल MP 19 MU 9643 बरामद हुआ।
पुलिस मुठभेड़ एवं अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहिलपुरवा में मु0अ0सं0 25/2021 धारा 147/148/149/504/307 भादवि0 व 12/14 डीएए एक्ट व 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट