उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।विकासखंड पहाड़ी क्षेत्र के अरछा बरेठी गांव में 24 घंटे के भीतर फुंका ट्रांसफार्मर बदलने से ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की है, बंसीलाल साहू ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय अरछा के पास 25 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर 30 मार्च की शाम को अचानक फुंक गया था ,लोग बेहद परेशान रहे, यहां तक कि किसानों की गेहूं की फसल की कतराई ,मडाई आदि का कार्य भी प्रभावित रहा, इस समस्या का समाधान कराने के लिए प्रधान पद के उम्मीदवार एवं वरिष्ठ पत्रकार शंकर यादव ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत करके इस समस्या के समाधान के लिए सक्रिय रूप से पैरवी किया उनकी मेहनत के बदौलत गुरुवार को विद्युत ट्रांसफार्मर बदल दिया गया , पूरे गांव में रोशनी जगमग हो जाने पर ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड और मुख्य अभियंता विद्युत विभाग जेई के कार्यों की प्रशंसा की है और उन्हें इस जनसमस्या का त्वरित निस्तारण करने व जनकल्याणकारी कार्य के लिए बधाई दी है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.