राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद 2 अप्रेल शुक्रवार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक प्रताप सिंह सिंघवी से उनके कार्यालय में मिला!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा सिंघवी को ज्ञापन दिया गया!ज्ञापन में सविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 129 वी जयंती 14 अप्रेल से पूर्व अम्बेडकर प्रतिमा की मरम्मत व रंग रोगन करवाने की माँग की गई! सिंघवी ने छीपाबडौद सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच गजेंद्र जैन को बुलवाकर के 14 अप्रेल से पूर्व रंग रोगन व मरम्मत को कहा गया! उन्होंने इस कार्य को शीघ्र ही करवाने का पूर्ण विश्वाश दिलाया!ज्ञातव्य हो कि ङोलम तिराहे पर अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण सन् 2008 में सिंघवी के स्वायत शासन मंत्री रहते हुए करवाया गया था!ज्ञापन के समय संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी, मंत्री ओमसिंह भाटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन,पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज चौहान पेंशनर अध्यापक पुष्कर सालवी तोलाराम सहरिया, पूर्व सरपंच बनवारी मीना सहित उपस्थित थे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.