125 यूनिट रक्तदान करके कामखेड़ा में मनाया डॉ. छड़किया का जन्मदिन

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद 2 अप्रेल शुक्रवार विश्व प्रसिद्द हनुमान मंदिर कामखेड़ा,अकलेरा में डॉ. मुकेश छड़किया के जन्मदिन पर युवाओ ने उत्साह से125 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!रक्तदान शिविर प्रभारी प्रो.

हुकमचन्द छड़किया कामखेड़ा ने बताया कि शिविर में रक्तकोष फाउंडेशन के समर्पण ब्लड डोनर बारां जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी, सुरेंद्र बरखेड़ी, विनय बिछालस, जितेंद्र नागर कोहड़ी सहित ने शिविर में उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी है!जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी के अनुसार इस अवसर डॉ. छड़किया के जन्मदिन पर झालावाड़ ब्लड बैंक में 22 व कोटा में 43 यूनिट रक्तदान किया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद