डीएम व एसपी ने ग्राम रैपुरा व अगरहुंडा अतिसंवेदनशील बूथों में भ्रमण कर लोगों को किया जागरूक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत रैपुरा तथा अगरहुंडा थाना रैपुरा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का भ्रमण करके लोगों को जागरूक किया गया।

जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें कोई भी अराजक तत्व चुनाव के दौरान किसी गलत काम में सन्लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी आज से गेहूं क्रय केंद्र भी चालू हो गये है आप सभी किसान भाई गेहूं क्रय केंद्र पर विक्रय करें मतदान के दौरान अवैध मदिरा का सेवन न किया जाए क्योंकि अवैध मदिरा के सेवन से जनपद में 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इसी प्रकार अन्य जनपदों में भी घटनाएं घटित हुई हैं आप सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार के कार्यों में लिप्त न रहे लोभ और लालच से ऊपर उठ कर निष्पक्ष मतदान करें अपने मत के अधिकार को पहचाने खाने के लाभ के लिए अपने मतदान का दुरुपयोग न करें अच्छे व्यक्ति का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है आप लोग स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं अपने हाथों को अच्छी तरह से धुले मास्क व गमछा का प्रयोग करें सामाजिक दूरी का पालन करें कोई भी व्यक्ति जुलूस न निकाले शादी विवाह के संबंध में उप जिलाधिकारी से अनुमति लेकर कार्य करें किसी के बहकावे में न आएं अपने मन से मतदान करें। उन्होंने उपजिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें अराजक तत्वों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाही कराई जाए अवैध शराब पर अंकुश लगाएं शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही कराई जाए कहा कि किसी भी दशा में निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराया जाना है इस संबंध में अपने अपने क्षेत्र के गांव में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को जागरूक करें कि वह निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें किसी के बहकावे व लालच में न आकर स्वयं अपने मन से मताधिकार का प्रयोग करें।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने ग्राम वासियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति अराजकता व अफवाह फैलाता है तो उसके बारे में गोपनीय सूचना दें पुलिस प्रशासन का सहयोग करें संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी निर्वाचन को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
चौपाल के दौरान उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल, थानाध्यक्ष रैपुरा सुशील चंद शर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा ग्रामीण जनता मौजूद रही।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट