ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने विकास का पैसा खाने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर सिरकोनी– जहाँ पर सरकार विकास की तमाम योजनाएं चला रही है ।वहीं ग्राम हौज के प्रधान के कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के तानाशाही रवैये के कारण शौचालय निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है।
प्रधान शौचालय के निर्माण कार्य उचित पात्र को नहीं दिया जा रहा है ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान भृगुनाथ सिंह के द्वारा नल की बौरीग करा कर उसका पैसा पास करा लिया अभी तक उसमें पाईप तक नहीं डाला गया और ऐसे कई काम है जिसका पैसा पास करा कर काम नहीं किया गया है
जिसमें विपिन शुक्ला लालजीत शर्मा अशोक चौहान आदि के बौरीग ‌ आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। इसके अलावा कई काम जो लगत से अधिक पैसा पास कराकर काम नहीं कराया जाता है इस कार्य में अधिकारी भी सहयोग करते हैं इनका काम सिर्फ कागजों पर चलता है इनके साथ अधिकारियों का समर्थन है जिसके कारण इनकी जांच नहीं होती है
प्रधान के मनमानी पूर्ण रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । इनके द्वारा कराए गये कार्यों की जाँच कराए जाने की माँग किए है

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर