प्रत्याशियों का लेखा जोखा तैयार किया जाएगा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन- 2021 में सदस्य क्षेत्र पंचायत/ जिला पंचायत के निर्वाचन के अनुश्रवण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति गठित की गई है जिसमें जिला मजिस्ट्रेट/ जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी सदस्य व सहायक कोषाधिकारी सदस्य नामित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन की घोषणा तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में जो व्यय किया जाएगा उस का लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा चुनाव से संबंधित व्यय किए जाने हेतु प्रत्याशी द्वारा एक अलग से खाता खोला जाएगा उक्त खाता की सूचना रिटर्निंग ऑफिसर वह जनपद स्तरीय कमेटी को दी जाएगी निर्वाचन में व्यय की गई धन राशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाता से प्रत्याशियों द्वारा की जाएगी सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु व्यय की गई धनराशि को प्रतिदिन निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न मदों में जो धनराशि व्यय की जाएगी उन मदों में व्यय की जाने वाली दरों का निर्धारण जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा किया जायेगा निर्वाचन समाप्त होने के उपरांत सभी प्रत्याशियों द्वारा तीन माह के भीतर निर्वाचन से संबंधित व्यय लेखा रजिस्टर वाउचर सहित जनपद स्तरीय कमेटी को उपलब्ध कराया जाएगा परीक्षण में यदि किसी प्रत्याशी द्वारा निर्धारण अधिकतम व्यय सीमा से अधिक धनराशि व्यय की गई पाई जाती है तो उसकी जमानत धनराशि जब्त तक कर ली जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्वनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट