ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के दृष्टिगत नोडल अधिकारी व कंट्रोल रूम स्थापित किए गए

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने बताया किग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के दृष्टिगत नोडल अधिकारी नामित करते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिसमें कंट्रोल रूम का नंबर 9621 3115 21 व 9473 9427 55 है एवं ईमेल आईडी नंबर.dproct.up@nic.in पर भी अवगत करा सकते हैं जिसके नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय तथा सहायक नोडल अधिकारी परियोजना प्रबंधक जल निगम राजेंद्र सिंह है तथा कंट्रोल रूम कर्मचारी ऑपरेटर कार्यालय परियोजना प्रबंधक जल निगम मोबाइल नंबर 740 86 91 605, सफाई कर्मी जिसका मोबाइल नंबर 7235 039 058 जो प्रातः 6 बजे से अपरान्ह दो बजे तक कार्य करेंगे एवं वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी जिसका मोबाइल नंबर 888 81 2547 49 व सफाई कर्मी जिसका मोबाइल नंबर 880 8720 337 है जो अपराह्न 2 बजे से रात 10 बजे तक कार्य करेंगे तथा है०मै० कार्यालय अधिशासी अभियंता जल निगम मोबाइल नंबर 900 55 7466 7 व सफाई कर्मी जिसका मोबाइल नंबर 9670 3752 19 है जो रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक कंट्रोल रूम में कार्य करेंगे।उन्होंने नामित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण सुनिश्चित कराएं तथा प्राप्त शिकायतों का विवरण रजिस्टर में दर्ज करें तथा प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों को निर्धारित प्रारूप पर मुझे अवगत कराते हुए शासन एवं अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के ईमेल आईडी-ed-swsmup@rediffmail.com एवंed.jimup@gmail.cm पर सांय 4 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट