जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने पहाड़ी कस्बे में स्थित पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी ने आज पहाड़ी कस्बे में स्थित पालेश्चर नाथ इंटर कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के दौरान मौजूद खंड विकास अधिकारी पहाड़ी विपिन कुमार सिंह के साथ- साथ निरीक्षण के दौरान मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना स्थल में पेय जल, प्रकाश की व्यवस्था ,पार्किंग स्थल की व्यवस्था, मत पेटियो की सुरक्षा में लगे सैनिकों एवं मतगणना के दिन मतों की मतगणना कर रहे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खाने पीने की व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की कोई भी अव्यवस्था न होने पाए तत्काल प्रभाव से इन सभी कार्यों को कराना सुनिश्चित करें जिससे कि मतगणना सकुशल संपन्न कराई जा सकें रोड में कोई भी गाड़ियां खड़ी नहीं होगी यह सब आप अभी से पार्किंग व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट