उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। बड़ी खबर। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल* के निर्देश में इनामी अपराधियों एवं गैंग की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में श्रवण कुमार सिंह प्रभारी एसओजी एवं उ0नि0 अमित कुमार एसटीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा गौरी गैंग के सदस्य 25000/- रूपये का इनामिया *डकैत सुबेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी बाबू का पुरवा (छोटी बिलहरी)* रूकमाखुर्द ददरीमाफी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को अवैध तमंचा 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
*अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय* ने बताया कि बीते 31 मार्च को थाना बहिलपुरवा क्षेत्र अन्तर्गत माड़ों बांध के जंगल में गौरी गैंग के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में फरार डकैतों की तलाश में स्वाट टीम प्रभारी एवं एसटीएफ टीमें लगातार जंगल में कॉम्बिंग कर रही थी।कॉम्बिंग के दौरान मारकण्डेय आश्रम के बाए तरफ एक व्यक्ति दिखायी दिया वह पुलिस को देखकर भागने लगा। एक वारगी दबिश देकर पुलिस टीमों द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुबेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी बाबू का पुरवा छोटी बिलहरी (रूकमाखुर्द) ददरीमाफी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट बताया। जामातलाशी से अभियुक्त के पास से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस चेम्बर में फंसा हुआ बरामद किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.