पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य ने प्रधान पद हेतु फिर से उतरे मैदान में

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील व कोतवाली लालगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम सभा व रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई पूर्व प्रधान अर्चना मौर्य के प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य ने पूरे दलबल के साथ 300 टू व्हीलर गाड़ियों में सवार होकर ग्राम सभा का

भ्रमण करते हुए विरोधियों के छक्के छुड़ाने के लिए फिर से मैदान में उतर चुके हैं इस पूरे दलबल को देखने के बाद विरुद्ध विरोधियों के छक्के छूट गए है जब हमारे तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य पूरे ग्राम सभा का भ्रमण करते हुए जनता की राय लिया तो जनता का रुझान तेजतर्रार न्याय प्रिय तन मन धन से जनता जनार्दन की सेवा व विकास करने वाले प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य को फिर से आदर्श ग्राम सभाबहाई का प्रधान चुनने का फैसला किया है क्योंकि अब विरोधियों में खलबली मच गई है इस तरह की रैली निकालकर क्षेत्र में घूमने की हिम्मत नहीं रह गई है

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली