उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा कंप्यूटर ऑपरेटरों की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन पत्रों की चेक लिस्ट बना ले उसी के अनुसार जांच करें जिसमें नाम, निर्वाचक नामावली क्रमांक, अदेय प्रमाण पत्र, जमानत धनराशि, जाति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ्स आदि अंकित करते हुए किया जाए कहा कि 7 अप्रैल 2021 व 8 अप्रैल 2021 को नामांकन होना है जिसमें काफी भीड़ होगी सभी खंड विकास अधिकारी छाया, पानी आदि की व्यवस्था कर ले नामांकन स्थल पर निर्वाचन अधिकारी भी देखें चुनाव चिन्ह का आवंटन वर्णानुसार कराया जाए उसके लिए भी एक अलग से रजिस्टर बनाकर प्रत्यासी को चुनाव चिन्ह आवंटन करते समय उसके हस्ताक्षर अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य का अलग-अलग निर्वाचन आयोग द्वारा सॉफ्टवेयर लॉगिन पासवर्ड दिया गया है उसी के अनुसार नामांकन पत्रों के नामांकन से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन तक की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सॉफ्टवेयर में अपलोड करें उसमें किसी भी शब्द की त्रुटि नहीं होना चाहिए कहा कि प्रिंटआउट करके मैनुअल भी चेक कर ले उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी का महत्वपूर्ण कार्य है अपने दायित्वों को समझते हुए कार्य करें किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए निर्वाचन आयोग द्वारा जो निर्वाचन बुक निर्देश की दी गई है उसी के अनुसार निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से फीडिंग हुआ अपलोडिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर विशेष ध्यान दें नामांकन पत्रों की फीडिंग अपलोडिंग ठीक ढंग से करें जिसमें जो निर्वाचन आयोग से ऐप दिया है उसे अच्छी तरह से समझ ले हर विकासखंड पर पांच-पांच कंप्यूटर ऑपरेटर अवश्य लगाएं जाएं तथा कंप्यूटर स्कैनिंग व इंटरनेट आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे लागिन व पासवर्ड आईडी जो दिया गया है उसी में नामांकन के दिन से सभी प्रपत्रों की फीडिंग कराई जाए।
परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, तथा उप कृषि निदेशक टी पी शाही ने नामांकन पत्रों की जांच चुनाव चिन्ह आवंटन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.