जनपद अम्बेडकर नगर के सर्जन राजेश पटेल ने असम्भव को किया सम्भव ।

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।

जनपद अम्बेडकर नगर के सर्जन राजेश पटेल ने असम्भव को किया सम्भव आज दिनाँक 4/4/21 को “RCC Memorial Multi Speciality Hospital & Trauma Centre ” पर डॉक्टर राजेश पटेल (जनरल सर्जन ) व टीम ने सिद्धार्थ नगर से रेफेर एक 7 साल की बच्ची के गले से बाँस की फट्टी को सफलता पूर्वक निकाला ,जो बच्ची के मुँह से सांस नाली तक घुस गई थी,जिसका ऑपरेशन लगभग डेढ़ घण्टे चला जो कि बहुत ही गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में लायी गयी थी। डॉक्टर राजेश पटेल तथा उनकी टीम ने तुरंत आनन फानन में ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर बच्ची की जान बचाई।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।