भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने पर भाजपा नेताओं पर की जाएगी कार्रवाई जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी जौनपुर

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी एव पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी एव जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं मछलीशहर के जिला प्रभारी काशीनाथ तिवारी और मछली शहर के जिला अध्यक्ष रामविलास पाल ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला पंचायत में अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा जो हुई है, सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा के घोषित प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए तन-मन-धन से जुट जाएं और प्रदेश नेतृत्व के निर्णय को सभी कार्यकर्ता स्वीकार करें। उक्त नेताओं ने कहा कि जो भी भाजपा कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व के निर्णय के खिलाफ चुनाव लड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी चाहे वो कितना भी बड़ा नेता, पदाधिकारी या जनप्रतिनिधी हो, साथ ही उन लोगो ने बताया कि जो भी कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष हो या सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी हो या मंडल पदाधिकारी हो या मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी हो कोई भी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के अलावा दूसरे प्रत्याशी के प्रचार में दिखेगा उसके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।

नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला