पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में थाना मऊ में विवेचकों का किया गया अर्दली रुम

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-दिनाँक 08.01.2020 को रात्रि में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा थाना मऊ में मऊ तथा बरगढ़ के विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । अर्दली में क्षेत्राधिकारी मऊ विज्येन्द्र द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक मऊ सुभाषचन्द्र चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ चित्रसेन सिंह तथा दोनों थानों के विवेचकगण मौजूद थे, विवेचकों से लम्बित विवेचाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से वार्ता की गयी, विवेचनाओं के निस्तारण में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा गया तथा निर्देश दिया गया कि गुणदोष के आधार पर लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण समय से करें । माह जनवारी में चिन्हित टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये उनके विरुद्ध पंजीकृत मुकदमों की समीक्षा कर हिस्ट्रीसीट खोलने की कार्यवाही करें । उपरोक्त टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ माननीय न्यायालय मे चल रहे मुकदमों में सम्बन्धित गवाहों को समय से तलब कराके एवं गवाही कराकर सजा दिलाने की कार्यवाही का प्रयास करें । थानों पर लम्बित आरोप पत्र एवं फाईनल रिपोर्ट को समय से माननीय न्यायालय में दाखिल करें जिससे माननीय न्यायालय द्वारा समय से संज्ञान लेकर अभियुक्तों के खिलाफ कार्यावाही की जा सके । थानों पर लम्बित आईजीआरएस एवं अन्य प्रार्थना-पत्रों की समय से जांचकर त्वरित कार्यवाही करें एवं सम्बन्धित को आख्या प्रस्तुत करें । थाना परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । रात्रि में प्रभावी गस्त करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके ।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट