उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर यूपी टीईटी की परीक्षा में नकल कराने के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से तीन सॉल्वर समेत आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। पकड़े गए लोगों में एक शिक्षक और शिक्षामित्र भी शामिल है। उन्हीं के माध्यम से बिहार के नालंदा से सॉल्वरों को यहां लाया गया था। लाइनबाजार और खेतासराय थाने में केस दर्ज कर पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है। माना जा रहा है कि जल्द ही गिरोह से जुड़े कुछ और लोग भी पकड़े जा सकते हैं।
जिले के 50 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से टीईटी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आरंभ हुई। डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार ने खुद कई केंद्रों पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान शहर के सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बदलापुर निवासी प्रेमचंद्र की जगह बिहार के नालंदा निवासी राकेश को परीक्षा देते पकड़ा गया। इसी तरह जनक कुमारी इंटर कॉलेज में सरायख्वाजा निवासी यदुवेंद्र के नाम पर नालंदा का ही पिंटू परीक्षा दे रहा था। प्रवेश पत्र और जांच पत्र पर लगे फोटो का परीक्षार्थी से मिलान के दौरान संदिग्ध लगने पर कक्ष निरीक्षकों ने केंद्राध्यक्ष को अवगत कराया। उनकी रिपोर्ट पर अफसरों ने संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की तो फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। राकेश और पिंटू ने पुलिस को बताया कि जिले के प्राथमिक विद्यालय उमरी खुर्द के सहायक अध्यापक संतोष कुमार और शिक्षामित्र भीमशंकर ने बिहार के नालंदा निवासी डीएम कुमार के माध्यम से उन्हें यहां बुलायऱ था। तीनों इस समय जिले में ही मौजूद हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए संतोष, भीमशंकर, डीएम कुमार और परीक्षार्थी यदुवेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। देर शाम लाइन बाजार थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। एसओ लाइन बाजार संजीव कुमार ने बताया कि डीएम कुमार इस गिरोह का सरगना है। परीक्षा में पेपर हल कराने के लिए वह सॉल्वर उपलब्ध कराता है। राकेश, पिंटू, संतोष, भीमशंकर, डीएम कुुमार, यदुवेंद्र और प्रेमचंद पर केस दर्ज किया गया है। प्रेमचंद अभी फरार है। अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उधर, खेतासराय के सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में खुटहन के निखिल कुमार की जगह आदित्य कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया। आदित्य भी बिहार के नालंदा जिले के मदनपुर थाना एकगंग सराय का निवासी है। वह भी डीएम कुमार के माध्यम से ही जिले में सॉल्वर बनकर आया था। खेतासराय थाने में आदित्य और निखिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी अशोक कुमार ने बताया कि टीईटी परीक्षा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तीन सॉल्वर समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पूछताछ में कुछ अन्य जानकारियां भी मिली हैं।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.