उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 10 जनवरी 2020 (सू0वि)- लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा कुपोषित व क्षयरोग ग्रसित लोगो को राहत पहुचाने का कार्य किया गया। संस्थाध्यक्ष अमित पाण्डेय के नेतृत्व मे करंजाकला ब्लाक के जमुहाई, खोभरिया, विछलापुर, पतहना, धुदौरा, सामोधीपुर, सैदपुर आदि गांवो मे जा कर कुपोषित व क्षयरोग ग्रसित बच्चो व उनके अभिभावक को पौष्टिक आहार, राशन, स्वेटर, जैकेट व कम्बल आदि वितरित किया गया, तथा लोगो को रोग से सुरक्षित रहने के उपाय बताते हुए जागरूक किया गया, तथा क्षयरोग की दवा नियमित समय से खाने के लिए प्रेरित किया गया।
अमित पाण्डेय ने रोग से ग्रसित बच्चो व उनके अभिभावको को रोग से बचाव व रोकथाम व रोग से सुरक्षित रहने के बारे मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम संयोजक सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह जी की अभिप्रेरणा से ये सेवा कार्य किये जा रहे है, आगे उन्होने लोगो को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, क्योकि अधिकांश रोग गन्दगी से ही फैलते है। सचिव संजय श्रीवास्तव ने लोगो का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रीजन चेयरमैन शत्रुघन मौर्य, जोन चेयरमैन अशोक मौर्य, रामकुमार साहू, संजय सिंघानिया, रंजीत सिंह, ज्ञान्ती देवी, आंगनबाड़ी सुनीता देवी, कुमारी देवी, सरिता सिंह, संगीता अस्थाना, प्रमिला यादव, संगीता सिंह, अनीता यादव, चन्द्रबाला यादव, अनीता मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.